सरपंच को दी जान से मारने की धमकी, सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर रूकवाई बारात
करैरा नि.प्र.। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम टीला में सरपंच के साथ अभद्रता व सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां आरोपित निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में बारात ठहराने की बात कह रहे थे, सरपंच द्वारा मना किए जाने पर आरोपित ने सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर उसमें बारात को ठहराया और तोड़फोड़ भी की।
जानकारी के अनुसार ग्राम टीला के सरपंच रामेश्वर राय ने बताया कि गांव में सामुदायिक भवन बना हुआ है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। बीते रोज शाम के समय अशोक राय निवासी टीला सामुदायिक भवन पर आया और उसमें बारात ठहराने की बात कही जिस पर सरपंच ने कहा कि अभी सामुदायिक भवन में लाइट का काम पूरा नहीं हुआ है उसमें सामान भरा हुआ है अत: बारात नहीं ठहर सकती। इसी बात पर अशोक राय गाली गलौंज करने लगा और जबरदस्ती सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर गेट खिड़की आदि का नुकसान कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
0 Comments