हरदा की घटना को लेकर शिवपुरी में राजस्व, पुलिस की टीम ने किया आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण
हरदा
/ हरदा जिले में हुई घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में बुधवार को राजस्व और पुलिस की टीम ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश गोदाम संचालक को दिए।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि जहां भी विस्फोटक सामग्री का व्यवसाय होता है वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण हो तथा आवश्यक अनुमतियां भी चेक करें। दिए गए निर्देशानुसार सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अपने अनुविभाग अंतर्गत क्षेत्र में स्थित आतिसबाजी गोदामों का निरीक्षण किया।
0 Comments