Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने बोला कुल्हाड़ी से हमला सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत कटवाने गांव पहुंचे थे, आरोपी गांव छोड़कर फरार

 पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने बोला कुल्हाड़ी से हमल

-


सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत कटवाने गांव पहुंचे थे, आरोपी गांव छोड़कर फरार

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीएम हेल्पलाइन कटवाने गए पुलिसकर्मियों पर गांव में ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया। साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की है। बता दें कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थीं। कुल्हाड़ी के हमले से एक एएसआई, एक आरक्षक सहित पुलिस वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मायापुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया गया है। पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया था। जिसके बाद किसी तरह पुलिसकर्मी भागकर जान बचाए। इसके बाद हमलावर ग्रामीण भी अपने अपने घरों में ताला डालकर गांव से फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव के रहने वाले राजेन्द्र लोधी ने पुलिस के कार्य से परेशान होकर एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा रखी थी। इसी को लेकर आज यानी मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन को कटवाने के लिए एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्र भान सिंह, पुलिस वाहन का चालाक क्षेत्रपाल यादव बनियानी गांव में सुबह करीब 11 बजे पहुंचे थे। जहां पुलिस वाहन को राजेन्द्र लोधी के घर के पास रोका गया था। हमले में घायल हुए आरक्षक चन्द्रभान सिंह के अनुसार सभी राजेन्द्र लोधी के घर पहुंचे थे जहां दरोगाजी ने राजेन्द्र से कहा कि तुमने जिस संबंध में शिकायत कर रखी है उसके बारे में जांच करना है। इसी बात से राजेंद्र भड़क गया और आगबबूला होकर घर में घुसा और गालियां बकते हुए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बाहर आ गया। कुछ ही देर में राजेंद्र का भाई आनंद लोधी,सचेन्द्र लोधी, राजेन्द्र की पत्नि जयन्ति लोधी, अवस्थाबाई लोधी और 3-4 अन्य लोग भी मौके पर आ गए कुछ के हाथों में कुल्हाड़ी थी तो कुछ लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे। सभी ने मिलकर लाठी,डंडों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।

बता दें कि सीएम हेल्पलाइन कटाने गांव पहुंचे एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुलिस वाहन का चालाक क्षेत्रपाल यादव कुल्हाड़ी और लाठियों के बार से गंभीर घायल हुए हैं। बताया गया है सभी लोगों के काफी देर तक पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और जैसे तैसे मायापुर थाना पहुंचकर हुए हमले के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा मायापुर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायापुर थाना पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र लोधी,आनंद लोधी, सचेन्द्र लोधी, जयन्ती पत्नी राजेन्द्र लोधी, अवस्थाबाई लोधी और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,353,332,186,294,427,147,148,149 में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments