Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाई गई महान संत शिरोमणि श्री गाडगे जी की जयंती

 धूमधाम से मनाई गई महान संत शिरोमणि श्री गाडगे जी की जयंती

शिवपुरी ब्यूरो। प्रथम जनक महान संत शिरोमणि श्री गाडगे महाराज की 148 बी जन्म जयंती इंदिरा कॉलोनी स्थित रजक समाज की धर्मशाला पर बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  बलबीर नीबोरिया उपस्थित थे, अध्यक्ष महोदया ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज एक ऐसे संत थे जिन्होंने अपने जीवन काल में अपने पास कुछ ना रखते हुए स्कूल छात्रावास अस्पताल आदि का निर्माण किया।

मानव समाज को संदेश दिया कि केवल कमाना खाना सोना ही जीवन नहीं है ईश्वर ने आपको इस संसार में मानव के रूप में जन्म दिया है तो कुछ काम भी मानवता के लिए करिए अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर कुछ समय अपनी उसे समाज और देश के लिए भी समर्पण करें जहां अपने जन्म लिया है कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निबोरिया ने कहा कि स्वच्छता के जनक शिक्षा की अलख जगाने वाले नशा मुक्ति के प्रबल समर्थक भाईचारा एकता का पाठ पढ़ने वाले महान निष्काम कर्मयोगी राष्ट्र्र संत श्री गाड़गे महाराज ने एकता बंधुता सद्भावना की मिसाल कायम की। धोबी समाज का नाम रोशन किया है धोबी महासंघ के संभाग अध्यक्ष नीरज रजक द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में रजक समाज सुधार समिति जिला अध्यक्ष शिशुपाल रजक, धोबी महासंघ जिला अध्यक्ष महेश रजक, सम्मेलन अध्यक्ष विजय रजक, धर्मशाला अध्यक्ष भागीरथ रजक, मंगल सिंह रजक रिजोदा वाले, नेमीचंद वर्मा, भरोसी राम रजक, ओमप्रकाश रजक, शंकर लाल, रामजीलाल, जगदीश  लल्लाराम सुरेंद्र पार्षद जी लाखन सिंह जी रतनलाल नेताजी मुरारी लाल जी अर्जुन रजक जी नन्नू रजक जामखो संतोष जी देव जी मुकेश उद्दैया जी अनिल रजक जी रामस्वरूप जी भगवान लाल जी टिंकल जी सोनू जी देवेंद्र जी रिंकू जी आशु जी पपीता जी राघवेंद्र जी बुधीया रजक जी कुसुम रजक जी आदि उपस्थित रहे।



Post Navi

Post a Comment

0 Comments