Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री का भाई भय दिखाकर, सरपंच की फर्जी सील लगा निकाल रहा है राशि


 पूर्व मंत्री का भाई भय दिखाकर, सरपंच की फर्जी सील लगा निकाल रहा है राशि 

सरपंच की फर्जी सील बनाकर उपसिल ग्राम पंचायत के सचिव निकाल रहा है राशि

-सरपंच कुसुम आदिवासी ने लगाए आरोप, कहा कि पंचायत सचिव मेरा लगातार कर रहा है अपमान 

शिवपुरी ब्यूरो। ग्राम पंचायत उपसिल के सचिव मस्तराम धाकड़ को हटाने के लिए आज एक सैकड़ा से अधिक आदिवासियों सहित ग्राम पंचायत उपसिल की सरपंच श्रीमती कुसुम बाई ने जिलाधीश कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधीश के नाम एक शिकायती पत्र एसडीएम को दिया हैं, शिकायत में उल्लेख किया है कि- हमें न तो प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल पा रहा हैं और न ही आवासों का सर्वे कराया गया, जिससे हमें लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। इतना ही नहीं पंचायत सचिव मस्तराम धाकड़ पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा का भाई होने के कारण दबंग है इसक कारण से मेरी सरंपच की दूसरी सील बन वाली हैं और सरपंच की फर्जी सील बनाकर अपने पास रखें हुए हैं और चाहे जहां फर्जी हस्ताक्षर करके शासन के खजाने से राशि आहरण करने में लगा हुआ है। इतना ही नहीं मेरी पंचायत आदिवासी भाईयों के स्वीकृत हुए आवासों की राशि भी स्वयं के द्वारा निकाल ली गई जिससे उनके आवास आज भी अधूरे पड़े हुए हैं। सरपंच कुसुम  आदिवासी ने कहा कि मैं सहरिया जन जाति वर्ग की बिना पढ़ी-लिखी महिला सरपंच निर्वाचित हुई हूं और मेरी ग्राम पंचायत का सचिव मस्तराम धाकड़ कभी भी मेरा कोई सम्मान नहीं करता है, साथ जातिसूचक कहावतों का उपयोग करते हुए मुझे अपमानित करता रहता है और वह कहता है कि कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसलिये उसने कभी भी मेरे पद और मेरा सम्मान नहीं किया है, ग्राम पंचायत के विकास की दृष्टि से कोई कार्य नहीं किए हैं। प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन मन योजनाओं का लाभ आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा हैं। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments