युवती का अश्लील वीडियो वायरल पर थाने में शिकायत
-युवती के चाचा के मोबाइल पर पहुंचा था वीडियो, आईटी एक्ट में मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के भौंती कस्बे में एक 20 साल की युवती का कस्बे के रहने वाले 2 युवकों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो वायरल होकर युवती के चाचा के मोबाइल पर पहुंचा। तब इस मामले की शिकायत भौंती थाना में दर्ज कराई है। भौंती थाना पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ ढ्ढञ्ज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के मुताबिक भौंती कस्बे के रहने वाले पीड़ित ने अविवार को भौंती थाना पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि उसके मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो आया था। उक्त वीडियो में दिखने वाली लड़की उसकी भतीजी थी। जब उसने अपनी भतीजी से वीडियो के वारे में पूछताछ की थी। भतीजी ने वीडियो एडिट किया बताया है। साथ ही वीडियो एडिट करने व वायरल करने में तिंधारी गांव के रहने वाले अवधेश लोधी व भयावन गांव के रहने वाले सिकंदर लोधी का हाथ बताया था।पीड़ित की शिकायत पर भौंती थाना पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले सिंकदर लोधी व अवधेश लोधी खिलाफ 67ए आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments