फायरिंग रेंज से मिले धातु को जमीन पर पटकने से विस्फोट, चरवाहे की मौत
पिछोर नि.प्र.। पिछोर तहसील के ग्राम कमालपुर माजरा बजनापाठा से लगे बबीना सेना की फील्ड फायरिंग रेंज से चांदमारी के बाद बचे विस्फोट को जमीन पर पटकने पर हुए विस्फोट में एक चरवाहे की मौत हो गई. चरवाहा अपने भाई के साथ बकरी चराने गया था जहां यह घटना हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
फरियादी कन्हैया लाल निवासी ग्राम कमालपुर मजरा बजनापाठा थाना पिछोर ने बताया कि 7 फरवरी को करीब 11:00 बजे वह और उसका भाई रोशन पाल पुत्र बिंदी पाल अपनी अपनी बकरियों लेकर चराने के लिए गांव के पास फील्ड फायरिंग के पास देव खेड़ा में निकल गए थे हम लोग फील्ड फायरिंग में देव खेड़ा गांव के पास में बकरियां चरा रहे थे मैं अपनी बकरियों को चार रहा था 50 फीट दूर पर भाई रोशन ने अपने पास पड़ी धातु की एक गोली ऐसी चीज उठाई और उसकी जमीन पर पटका तो कर का धमाका हुआ और मेरे भाई रोशन को दोनों हाथों चेहरे छाती पेट में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
0 Comments