Ticker

6/recent/ticker-posts

कमलनाथ नहीं, मैं ही लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव: नकुलनाथ

 छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने खुद को प्रत्याशी घोषित किया:मंच से कहा- कमलनाथ नहीं, मैं ही लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव

छिंदवाड़ा l कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को छिंदवाड़ा के परासिया में आभार सभा को संबोधित किया। - 

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को छिंदवाड़ा के परासिया में आभार सभा को संबोधित किया।


छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा है, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लड़ूंगा, कमलनाथ नहीं लड़ेंगे।' नकुलनाथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी नकुलनाथ ने मंच से ही कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की थी।


नकुलनाथ बोले- कमलनाथ का सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा


नकुलनाथ ने कहा, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। ये अफवाहें चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा। कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा।'

नकुलनाथ ने जब छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की बात कही, तब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे।
नकुलनाथ ने जब छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की बात कही, तब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे।

4 करोड़ राम नाम पत्रक अयोध्या भेजे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ चार दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। सोमवार सुबह दोनों नेताओं ने राम नाम पत्रकों की पूजा अर्चना कर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कांग्रेस और मारुति नंदन सेवा समिति ने राम नाम पत्रक लेखन शुरू किया था। इसमें चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रक भरे गए थे। इन्हें भगवान राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा। जिसके बाद सरयू नदी में विसर्जित किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रकों काे अध्योध्या रवाना किया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रकों काे अध्योध्या रवाना किया।

कांग्रेस सांसद बोले- सभी अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करें

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने लोगों से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की अपील की है। रविवार को चौरई के सिरेगांव में आयोजित रामचरित मानस सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द अयोध्या जाएं और प्रभु श्री राम के दर्शन करें।'

उन्होंने कहा कि हम पर हमेशा विपक्षी पार्टी धार्मिक नहीं होने का आरोप लगाती है, लेकिन हम आपको बता दें कि 12 साल पहले हमने सिमरिया में सबसे बड़ा विशाल हनुमान मंदिर बनाया है।

पिछला चुनाव 37 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे नकुलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव से की थी। नकुलनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह को 37500 मतों से हराया था।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments