सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई ने बांधा समां
-सांसद यादव ने पहली बार किया इतना बड़ा आयोजन, राजनीति से रहे दूर
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के माधव चौक पर बीती रात्रि दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई ने भजन संध्या के कार्यक्रम में शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। यह आयोजन सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत सांसद केपी यादव ने आयोजित कराया। शाम 7 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक चला। इस दौरान भजन गायक ने एक से बढ़कर एक राम भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। भजन संध्या के दौरान सांसद केपी यादव मंच पर ही नृत्य करने लगे। उनके साथ नीचे बैठे श्रोता भी नृत्य मुद्रा में झूम उठे। जब भजन गायक अजय भाई ने राम आऐंगे तो कुटिया सजाऊंगी भजन गाया तो पूरा माहौल राममय हो गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक राम भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ऐ मेरे वतन के लोगो की तर्ज पर राम धुन की प्रस्तुति दी। दो घंटे चली भजन संध्या में कई भजन ऐसे थे जिन पर श्रोता और अतिथिगण झूमते नजर आए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, मुकेश सिंह चौहान, सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वॉक्स:-
श्रीराम की भक्ति का आयोजन, राजनीति से न जोड़े : सांसद यादव
सांसद केपी यादव का शिवपुरी में यह पहला आयोजन है। जिसे कल आयोजित किया गया। शाम 7 बजे माधव चौक चौराहे पर सजे मंच पर श्री यादव पहुंचे जिनके साथ भजन गायक अजय भाई भी मौजूद रहे। हालांकि अधिकतर नेताओं ने इस आयोजन से दूरी बनाई रखी। वहीं सांसद ने भी शहर में लगाए वैनर पोस्टरों पर भी किसी राजनेता का फोटो नहीं लगाया। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि यह आयोजन भगवान श्रीराम की भक्ति का है कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहंी है। जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यह तैयारी तो नहीं जिस पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन राम भक्ति का है। लोकसभा की तैयारी तो हमारी चल रही है। रही टिकिट की बात जिसे पार्टी टिकिट देगी वहीं चुनाव लड़ेगा। इसलिए यह कयास न लगाए जायें की मेरे द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम राजनैतिक है। इस दौैरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी मौजूद थे।
0 Comments