Ticker

6/recent/ticker-posts

विस्पोटक सामग्रियों के गोदाम पर मिली कई कमियां, नहीं मिले दस्तावेज

 



विस्पोटक सामग्रियों के गोदाम पर मिली कई कमियां, नहीं मिले दस्तावेज

-तहसीलदार ने कार्यवाही के लिए भेजा प्रस्ताव 

शिवपुरी ब्यूरो। हरदा विस्पोट काण्ड के बाद प्रशासन लगातार विस्पोटक सामग्रियों के गोदामों पर छापामार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी कड़ी में बीते रोज बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने पत्थर फोडने के लिए उपयोग की जा रही वारूद से बनने वाली डेटोनेंटर, जैलेटिन सहित अन्य विस्पोटक सामग्री के बदरवास स्थिम बामौर में स्थित गोदाम पहुंचे जहां पर गोदाम का बारीकी से परीक्षण कर उसमें कितनी मात्रा में सामग्री उपलब्ध हैं और वैधता की जानकारी ली। 

जानकारी में बताया गया है कि बालाजी इंटर प्राइजेज के संचालक दीपक शिवहरे के लायसेंस पर 31 मार्च 2025 तक इस गोदाम में 48 किलो ग्राम क्षमता हैं और जिसमें डेटोंनेट 15 हजार मीटर की क्षमता, सेफटी फ्यूज 5 हजार मीटर, इलैक्ट्रोनिक  डेडोनेटर 44 हजार क्षमता की अनुज्ञप्ति मिली, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र भी लगे हुए थे। लेकिन तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने परीक्षण करने के बाद गोदाम कई कमियां पाई गई जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत कर दी हैं।

वॉक्स:-

गोदाम में नहीं मिले पानी, और रेत

गोदाम में यदि बारूद जैसी विस्पोटक सामग्री रखने की जगह हैं वहां न तो रेत मिली  और न ही पानी इसलिए तहसीलदार द्वारा  मेरे द्वारा कार्यवाही की गई है क्योंकि गोदाम में दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे और नहीं इन जैलेटों को लोडिंग भीकम भी उपलब्ध नहीं था जिसकी कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments