दो बेटों ने अपने माता-पिता को पीटा,दंपती ने एसपी से की शिकायत, बोले- घर व जमीन पर कब्जा करना चाह रहे आरोपी पुत्र
शिवपुरी जिले कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे के रहने बाले पति-पत्नी के साथ उन्हीं के दो बेटों ने मारपीट कर दी। दंपती ने भागकर अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत दंपती ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।
अपने पति सुरेश चिड़ार के साथ शिकायत लेकर पहुंची बैजंती चिड़ार ने बताया कि उसके दीपक व सुदामा दो बेटे हैं। जिसकी शादी हो चुकी है। दोनों ही बेटे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं व उसकी ढाई बीघा पट्टे की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उसके दोनों निकम्मे बेटे चाहते हैं कि हम दोनों पति-पत्नी मजदूरी करके लाए पैसों को लाकर उन्हें दे।
इसी के चलते पैसों की मांग को लेकर कभी भी गाली गलौज कर देते है। शुक्रवार की शाम वह और उसका पति घर पर थे तभी दोनों बेटों ने मिलकर मकान नाम कराने की बात को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया। बैजयंती ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई थी। हालांकि, कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचे हैं व अपने बेटों पर कार्रवाई चाहते हैं।
0 Comments