Ticker

6/recent/ticker-posts

मुढेरी की छात्रा शिखा धाकड़ का रोड़ साइकिलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन


 मुढेरी की छात्रा शिखा धाकड़ का रोड़ साइकिलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन

शिवपुरी ब्यूरो। शा. उ. मा. वि. विद्यालय मुढेरी की छात्रा कु. शिखा धाकड़ का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता रोड़ साइकिलिंग 14 वर्ष बालिका के लिए हुआ है विद्यालय के प्राचार्य महावीर दीक्षित और खेलकूद शिक्षक अजय बाथम ने बताया ने बताया 10 से 14 अक्टूबर 2023 को जबलपुर में आयोजित हुयी राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शिखा धाकड़ ने शानदार प्रदर्शन किया इसी प्रदर्शन के आधार पर रांची झारखंड में 8 से 12 फरवरी मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रोड़ साइकिलिंग प्रतियोगिता में शिखा धाकड़ का चयन हुआ है शिखा धाकड़ रांची के लिए रवाना हो गई है शिखा धाकड़ के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग डॉ. के. के.खरे, जगदीश मकवाना प्राचार्य फिजिकल कॉलेज शिवपुरी महेंद्र सिंह तोमर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवपुरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज निगम, बसंत शर्मा, राकेश शर्मा राजीव श्रीवास्तव, अशोक शाक्य, यादवेन्द्र चौधरी, राकेश आचार्य, एल. आर. आर्य जितेंद्र सिंह रावत नितेश पटेल मोर सिंह लोधी संजय प्रजापति श्रीमती हेमलता राजपूत श्रीमती काजल तिवारी श्रीमती भावना यादव श्रीमती बबीता शिवहरे श्रीमती नीतू वर्मा श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव  संजीव पांडे निखिल श्रीवास्तव मनोज गुप्ता अशोक गुप्ता कल्लू उस्ताद सदाशिव भार्गव प्रदुमन भार्गव पवन शर्मा अनिल मलावारिया दीपक माझी राजेश जाटव घनश्याम जाटव अभिषेक श्रीवास्तव और कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments