Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिमासिक समीक्षा बैठक, नागरिक को विभागों के चक्कर न लगाना पड़ें, नहीं तो अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

 कोलारस व बदरवास में विधायक यादव ने ली त्रिमासिक समीक्षा बैठक

-


नागरिक को विभागों के चक्कर न लगाना पड़ें, नहीं तो अधिकारियों पर होगी कार्यवाही 

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस स्थित आईटीआई कॉलेज एवं आज बदरबास स्थित जनपद प्रांगण में सभी अधिकारी कर्मचारियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा किए गये कार्यों पर चर्चा की गई। त्रैमासिक समीक्षा बैठक  कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने सभी अधिकारियों द्वारा किए गये कार्यों पर चर्चा की एवं गरीब एवं क्षेत्र की समस्या के निराकरण को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए।

विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि जितने भी काम विभागों में फाईलों में दवे हैं और जिनके चक्कर में मेरे विधानसभा क्षेत्र के नागरिक परेशान हो रहे हैं उनको तत्काल निराकरण करें। मैं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं करूंगा शेष हैं उन्हें भी 15 दिन पूर्ण करने का आदेश कर्मचारियों को दिए, सभी अधिकारियों को सुचारु रूप से क्षेत्र के कार्यों के सम्बन्ध में बिन्दुबार चर्चा की। उन्होंनेे कहा अगर कर्मचारी अगर काम नहीं करते है तो उन पर वरिष्ठ स्तर से कार्यवाही की जाएगी। नहीं तो मैं बड़े अधिकारी पर उचित कार्यवाही कर बाऊंगा। श्री विधायक ने कहा कि मुझे 15 दिवस के अंदर कोई भी कार्य अपूर्ण नहीं चाहिए।

वॉक्स:-

जाति एवं आय के नकल के प्रकरणों के लिए नागरिकों न पड़े भटकना

जाति प्रमाण पत्र, आय, आधार कार्ड छोटी छोटी समस्या को लेकर हेडपम्प आदि को लेकर मेरे क्षेत्र के लोग परेशान नहीं होने चाहिए। अगर अधिकारी सही से काम करने लग जाए तो कोई भी  क्षेत्र के नागरिक एवं गरीब वर्ग के महिला पुरूषों की भीड़ कार्यालयों पर नजर नहीं आएगी। 

वॉक्स:-

आज बदरवास मंडी प्रांगण पहुँचकर आगामी 04 फ़रवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया....!! इस अवसर पर विधायक महेन्द्र यादव द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सभी भाइयों बहनों एवं भाजपा के बरिष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं  से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments