दुकान पर शक्कर लेने गई मासूम की ट्रक की टक्कर से मौत
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ रोड़ एलएसीजी कॉलेज के सामने आज सोमवार की सुबह एक ट्रक ने 8 साल की मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जप्त कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 8 साल प्राची जाटव पुत्री अतर सिंह जाटव अपनी 4 साल की छोटी बहन के साथ दुकान पर चाय बनाने के लिए शक्कर लेने दुकान पर गई थी यहां से वह बापस लौटी तो रास्ते में उसे एक कुत्ते का बच्चा दिखा जिसे उठाने के लिए वह सड़क पर आ गई तभी शिवपुरी की ओर से कोटा स्टोन से भरा एक ट्रक वहां आ गया और मासूम को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस दुर्घटना में मासूम की मौके पर मौत हो गई पुलिस ने घटना के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 0597 को जप्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।
0 Comments