एसडीएम व एसडीओपी ने किया पटाखा गोदामों का निरीक्षण
-राजापुरा रोड और नवीन सब्जी मंडी के सामने आतिशबाजी गोदामों की जांच हुई
कोलारस नि.प्र.। बीते दिनों हरदा में घटित हुए पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पटाखा फैक्ट्री और गोदामों की जांच पड़ताल प्रारंभ हो गई है। इस तारतम्य में बुधवार को कोलारस प्रशासन सख्त नजर आया। आगामी समय में ऐसे हादसे घटित न हों इसे लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। बुधवार की दोपहर एसडीएम मोतीलाल अहिरवार व एसडीओपी विजय यादव के नेतृत्व में कोलारस पुलिस प्रशासन व राजस्व अमले ने जगह जगह कोलारस के आस पास स्थित विस्फोटक सामग्री के संग्रहण की जांच की।
इसी क्रम में एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, एसडीओपी विजय यादव, टीआई जितेंद्र मावई, तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव आदि पुलिस बल के साथ राजापुरा स्थित पटाखा फैक्ट्री पर पहुंचे और वहां जारी गतिविधियों की जांच की। दूसरी ओर नवीन सब्जी मंडी प्रांगण के सामने स्थित पटाखा फैक्ट्री पर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, पटवारी शैलेंद्र धाकड़, एसआई रामसिंह भिलाला ने निरीक्षण किया। हालांकि दोनों ही जगह कोई बड़ी अनियमितता देखने को नहीं मिली। आधिकारिक अमले ने बताया कि उक्त निरीक्षण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले कारोबारियों को अधिकारियों ने नियम अनुसार काम करने की हिदायत भी दी है।ताकि भविष्य में हरदा जैसी कोई घटना घटित न हो।दस कारोबारियों पर है, भंडारण का लाइसेंस: कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दस कारोबारियों को आतिशबाजी भंडारण का लाइसेंस प्रदान किया गया है। हरदा में हुई घटना के बाद हमारा पुलिस बल भी हर जगह जाकर आतिशबाजी संग्रहण स्थल की जांच कर रहे हैं। फिल्हाल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दो जगह बन्ने खान मंसूरी पुत्र सत्तार खा मंसूरी और बटूलन बाई पत्नी नंन्ने खा के गोदामों का सघन निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस प्रशासन साथ में रहा।
0 Comments