Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत माफियाओं की बंदूकों से दहशत में करैरा के अंचलवासी


 रेत माफियाओं की बंदूकों से दहशत में करैरा के अंचलवासी

-एसडीएम और कलेक्टर से की शिकायत, अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने की मांग

शिवपुरी ब्यूरो। करैरा में रेत माफियाओं के भय से भयभीत अंचल के ग्रामीणों ने मंगलवार को शिवपुरी कलेक्टर व करैरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि करैरा में रेतमाफियां बेलगाम हो चुके हैं। उनके तरफ से बीते रोज करैरा कस्बे में खुलेआम दर्जनों बंदूकों को लहराकर भय बनाया गया था।

रेत महिलाओं की ओर से हाथों में बंदूक लहराते व बंदूकों को लोड करते के वीडियो भी वायरल हुए थे। लेकिन करैरा थाना पुलिस ने रेत माफियाओं के इस कृत्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी के चलते आज करैरा अंचल के शहरी और ग्रामीण लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर अवैध रेत के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

रेत माफियाओं की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि करैरा अनिविभाग के ग्राम चिताहरी, सीहोर टोनी पुल्हा, मछावली, बगेधरी, अन्दौरा, चन्द्रपठा एवं झंडा आदि खदानों पर रेत माफियाओं द्वारा धन बल, शस्त्रबल, राजनैतिक बल को दिखाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसमें कि क्षेत्र में आमजन को समस्या जैसी कि एक्सीटेंड व सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है और शासन प्रशासन द्वारा ऐसी आदेश नही है जिसमें अवैध खदानों का संचालन किया जा सके, इसके बावजूद माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से 2500 रुपए प्रति ट्रैक्टर का टोकन देकर राजस्व सरकार को लाखों का चूना प्रतिदिन लगा रहे है। इसके अतिरिक्त किसानों को भी रेत माफियाओं द्वारा धमकाया जा रहा हैं। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का कहना था कि अगर अवैध कारोबार को दो दिनों के भीतर पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया साथ बंदूक लहराने वाले रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रवासी अनिश्चित कालीन आदोलन एवं मूख हडताल करने को विवश होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments