Ticker

6/recent/ticker-posts

रेप और छेड़छाड़ के आरोपियों के घर चला बुलडोजर

 

रेप और छेड़छाड़ के आरोपियों के घर चला बुलडोजर

&मंदसौर में कोचिंग जा रही छात्रा को ब्लैकमेल कर किया गलत काम; मारपीट भी की

मंदसौर
ADVERTISEMENT

मंदसौर में नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो नाबालिग हैं। प्रशासन ने सोमवार को तीन आरोपियों के चार मकानों पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान तीन थानों का पुलिस बल तैनात रहा। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के दूसरे अवैध ठिकानों को भी जमींदोज करने की मांग की। आरोपियों ने रविवार को नाबालिग के साथ गलत काम किया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने किशोरी को ब्लैकमेल कर एकांत में मिलने बुलाया था। उन्होंने किशोरी को पहले थप्पड़ मारे, फिर बेल्ट से पिटाई कर दी। लड़की को पीटते देख कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दो भाग निकले, जबकि तीन को थाने ले जाया गया। उन्होंने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी समेत पांचों (यस (19), अरबाज (19) और सोहेल (20) और दो नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

प्रशासन और पुलिस की टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान तीन थानों का बल मौजूद रहा।
प्रशासन और पुलिस की टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान तीन थानों का बल मौजूद रहा।

पुलिस से बोली- नाबालिग ने 2022 में भी की थी जबरदस्ती...

11 फरवरी को शाम करीब 5 बजे मैं स्टेशन रोड पर कोचिंग जा रही थी। यश ने अपने एक दोस्त (नाबालिग) के साथ मेरा रास्ता रोक लिया। मुझे मेरे पुराने फोटो दिखाए, जो दूसरे लड़के (नाबालिग) के साथ थे। वे दोनों फोटो दिखाकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। उन्होंने कहा- तू द्वारिका विहार काॅलोनी नहीं आई तो ये फोटो वायरल कर देंगे।

मैं घर की ओर भागने लगी, तभी यश और उसके साथी ने मुझे पकड़ा और मुंह दबा दिया। उन्होंने ब्लैक कलर की कार में बिठाया और मुझे द्वारिका विहार काॅलोनी ले गए। यहां उन्होंने मुझे कार से बाहर खींचा, जहां अरबाज और वह लड़का (नाबालिग) खड़ा था, जिसके साथ मेरी फोटो थी। फोटो वाले लड़के ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उसने 15 से 20 चांटे मारे। गर्दन दबाई और मारने के लिए बेल्ट निकाली। इसी दौरान सोहेल भी आ गया था।

लड़की ने बताया कि फोटो वाले लड़के (नाबालिग) ने 2022 में जबरदस्ती की थी। घर की बदनामी होने के डर से मैंने किसी को कुछ नहीं बताया था। रविवार को भी उसने द्वारिका विहार काॅलोनी में बनी एक झोपड़ी में ले जाकर जबरन संबंध बनाए। यहां पर तीन भैया आ गए, मैं उनके नाम तो नहीं जानती, लेकिन चेहरे से पहचान लूंगी। वे मुझे थाने पर लेकर आए, जहां कुछ देर बाद मेरे माता-पिता भी आ गए। मैंने उन्हें सारी बात बता दी।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं आरोपियों के दूसरे अवैध निर्माण को ढहाने की मांग की।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं आरोपियों के दूसरे अवैध निर्माण को ढहाने की मांग की।

देर रात थाने का किया घेराव

नाबालिग के साथ हुई घटना के विरोध ‎में रविवार रात को हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव‎ कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की‎ मांग को लेकर लोग थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए।‎ करीब आधे घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक के अधिकारियों‎ ने समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को पूरा बाजार बंद रहा।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि रविवार शाम करीब 5 बजे नाबालिग लड़की से आरोपी मारपीट कर रहे थे। वर्ग विशेष ‎के युवक उसे बाइक से सुनसान जगह ले गए थे, ‎जहां उन्होंने हरकत की। सूचना पर तहसीलदार नीतेश पटेल,‎ एसडीओपी कीर्ति बघेल, एएसपी गौतम सोलंकी सहित‎ अन्य थानों के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

मामले में पूर्व‎ विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने‎ बताया कि आरोपियों के खिलाफ‎ सख्त कार्रवाई को लेकर कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है। पुराने ‎आपराधिक मामले जो दबे हुए ‎होंगे, उन पर भी जांच की मांग की ‎है।‎

पांच आरोपियों के नाम बताए‎

एएसपी‎‎ गौतम सोलंकी का कहना है कि लड़की ने पांच आरोपियों के नाम बताए हैं।‎ इनमें से कुछ नाबालिग हैं। मामले में जांच की जा रही है। पूछताछ में‎ अन्य भी कोई नाम सामने आएगा तो उसके‎ खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की‎ जाएगी।‎

पुलिस 5 अवैध मकानों पर कार्रवाई की। सुबह से दोपहर तक कार्रवाई की गई।

चार अवैध निर्माण तोड़े

तहसीलदार नीतेश पटेल ने कहा कि घटना के बाद ग्राम पंचायत से जानकारी निकाली गई थी। तीन आरोपियों के चार अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने कहा कि पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वे फोटो के जरिए नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहे थे। कल वह कहीं जा रही थी, तभी उन्होंने उसे सूनी जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments