8 साल की बच्ची को बोलेरो ने रौंदा, मौत
-हादसे के बाद चालक गाड़ी के साथ फरार
शिवपुरी ब्यूरो। रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम करोंदी में बुधवार को 8 साल की बच्ची लहूलुहान हाल में गांव की सड़क पर मिली। उसकी मौत हो चुकी थी, इसके बावजूद परिजन पुष्टि के लिए उसे बदरवास स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि बच्ची को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने बुधवार की रात मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 8 साल की शारदाबाई बुधवार को घर से बाहर शौच के लिए निकली थी। जहां सरकारी नर्सरी के पास रोड पर उसका लहूलुहान हाल में मिला। ग्रामीणों की माने तो अकाझिरी तरफ से आ रही एक बोलेरो चालक ने बच्ची को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात वाहन चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments