Ticker

6/recent/ticker-posts

आज अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ:786 परीक्षार्थी गैरहाजिर

 

आज अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ:786 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, इनमें सबसे ज्यादा 161 शिवपुरी ब्लॉक के

शिवपुरी

बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में 10वीं के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में शामिल अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सोमवार को हुआ। जिले के सभी 68 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 786 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जबकि 24 हजार 731 परीक्षार्थियों में से 23 हजार 945 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि गैरहाजिर 786 परीक्षार्थियों में से सबसे ज्यादा 161 शिवपुरी ब्लॉक के हैं।

जबकि पिछोर में 147, करैरा में 125, पोहरी में 108, कोलारस में 93, नरवर में 68, बदरवास में 45 व खनियांधाना में 39 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

डीईओ ने शहर तो डीपीसी ने करैरा के केन्द्र देखे
बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासनिक और विभागीय उडऩदस्तों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग के चलते नकल पर नकेल कसी हुई है। सोमवार को भी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शहर के दो बड़े परीक्षा केन्द्रों में शामिल अशासकीय एसपीएस व सरस्वती विद्यापीठ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। वहीं डीपीसी विवेक श्रीवास्तव की टीम ने करैरा के उमावि मॉडल सीएम राइज, उत्कृष्ट विद्यालय व कन्या उमावि केन्द्र का निरीक्षण किया।

खोड़ में क्रीड़ा व राजस्व अधिकारी डटे रहे
इधर, संवेदनशील खोड़ के चारों परीक्षा केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल तैनात रहा। नतीजे में परीक्षा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम जहां लगातार रोज गार्डन, संत श्री कैलाश गिरी समेत अन्य केन्द्रों का निरीक्षण करती रही। वहीं पिछोर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार व पटवारियों के साथ पूरे समय मुस्तैद रहकर इन केन्द्रों पर निगाह बनाए रखी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments