पिछली सरकारों ने 65 साल में दिए 3 करोड़ आवास तो मोदी सरकार ने 10 साल में दिए 4 करोड़ आवास: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
-भाजपा ही एक विचारधारा व लक्ष्य के साथ कार्य करती है
बदरवास नि.प्र.। बदरवास में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता हैं पराजित नहीं हो सकता। इस बात का उदाहरण कोलारस बदरवास की जनता जनार्दन ने करके दिखा दिया। मेरे मन में बहुत जिज्ञासा थी, आशा थी, अभिलाषा थी की सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं।
केन्द्रीय मकंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि भाजपा ही एक विचारधारा व लक्ष्य के साथ कार्य करती हैं। हमारे प्रधानमंत्री की जो विचारधारा और लक्ष्य कि भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना होगा। आत्मनिर्भर बनाना होगा और भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए पूर्ण रूप से विकसित बनाना होगा 65 वर्ष में देश के अंदर कई सरकारें आई और कई चली गई। लेकिन विकास और प्रगति का कार्य भाजपा सरकार ने किया हैं क्योंकि जन-जन के जीवन में जो सरकार क्रांति लाई है वह मोदी सरकार है। एक तरफ तो 65 साल की सरकारों ने 3 करोड़ आवास बनाए वहीं दूसरी तरफ 10 वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार ने 4 करोड़ आवास बनबाए हैं यदि मोदी सरकार बनी तो 3 करोड़ घर और नागरिकों के बनबा देंगे, अब तीसरी बार भी मोदी सरकार को विकास के लिए लाना अनिवार्य है। इस अवसर पर हितग्राही सम्मेलन में मंचासीन लोगों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव, हरवीर सिंह यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव भोले, शिखर धाकड़, कल्याण सिंह यादव, सहित अन्य सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।
0 Comments