54 परीक्षा केदो के सीएस व एसीएस को बांटी परीक्षा सामग्री, वाहनों से देर शाम तक थानों में पहुंच कर जमा कराई गोपनीय सामग्री
-गोपनीय सामग्री लेने नहीं पहुंचे 6 सीएस व 2 एसीएस, डीईओ बोले होगी कड़ी कार्रवाई
शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री का वितरण कराया गया।जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार बनाए गए 68 परीक्षा केंद्रों में से अंचल के 54 परीक्षा केदो के लिए माशिमं की टीम द्वारा परीक्षा सामग्री बांटी गई वहीं शहर के 14 परीक्षा केदो के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण आज शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरान 54 परीक्षा केंद्रों के 108 सीएस व एसीएस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर परीक्षा सामग्री प्राप्त की वहीं 6 केंद्राध्यक्ष व 2 सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षा सामग्री लेने नहीं पहुंचे जिस पर डीईओ ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड़, बीईओ मनोज निगम सहित परीक्षा कक्षा की टीम मौजूद थी।
वॉक्स:-
13 रूटों पर परीक्षा सामग्री ले जाने के लिए की गई 26 वाहनों की व्यवस्था
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड ने बताया कि गुरुवार को शहर के जिला उत्कृष्ट विद्यालय में अंचल के 54 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र व परीक्षा कॉपी सहित गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। जिले के 108 केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को सुबह 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में बुलाया गया था जहां सीएस व एसीएस परीक्षा सामग्री लेने पहुंचे लेकिन गंभीर रूप से बीमार होने के कारण कुछ सीएस व एसीएस सामग्री लेने नहीं पहुंचे। इस बीच देर शाम तक सामग्री का वितरण चलता रहा। जिले भर के थानों में परीक्षा सामग्री जमा करने के लिए 13 रूट चार्ट बनाए गए थे जिसके लिए 26 वाहनों की व्यवस्था की गई थी वहीं बक्सों में शील्ड की गई सामग्री को वाहनों में रखवाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई। इसके बाद रूट चार्ट के मुताबिक थाना के पुलिस गार्डों की मौजूदगी में सीएस व एसीएस को गोपनीय सामग्री के साथ देर शाम तक थानों में जमा करने के लिए रवाना किया गया।
वॉक्स:-
शहर के 14 केंद्रों के 28 सीएस व एसीएस आज लेंगे सामग्री
परीक्षा प्रभारी वत्सराज राज राठौर ने बताया कि जिले भर में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 68 केंद्रों में से 14 परीक्षा केंद्र शहर में बनाए गए हैं। इन परीक्षा केदो पर 28 केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को शहर के इन परीक्षा केदो के केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षा सामग्री लेने पहुंचेंगे जहां जिला उत्कृष्ट विद्यालय में पहले ड्युटियों के लिफाफे दिए जाएंगे जिससे पता लगेगा कि किस केंद्राध्यक्ष की ड्यूटी किस परीक्षा केंद्र पर लगाई गई है। इसके बाद परीक्षा कॉपी व प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्री का वितरण टीम द्वारा किया जाएगा। फिर वाहनों के जरिए गोपनीय परीक्षा सामग्री को शहर के कोतवाली थाना, देहात थाना व फिजिकल थाने में शील्ड कर रखवाई जाएगी।
0 Comments