4 से 10 फरवरी तक 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर हुआ शुभारम्भ
- सोमवार को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों का रखरखाव विषय पर कार्यशाला संपन्न
शिवपुरी ब्यूरो। जिला शिवपुरी की तहसील करैरा के ग्राम थनरा स्थित पी के विश्वविद्यालय में 4 से 10 फरवरी तक 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें एन.एस.एस. के इस कैंप में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कैंप प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. जितेन्द्र मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जी पवन कुमार, कुलसचिव डॉ. दीपेश नामदेव एवं डीन अकादमिक डॉ. ऐमिन फातिमा उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. जितेन्द्र मिश्रा स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा संगठन है जो छात्रों में सामाजिक भावना और सेवा भावना का विकास करता है। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं और उनकी समस्याओं को समझते हैं। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जी. पवन कुमार एन.एस.एस. शिविर छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है। इस शिविर के माध्यम से छात्र समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में छात्रों की नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होगा। 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर की रूप रेखा के द्रष्टि गत प्रत्येक दिवस दो सत्र द्वितीय दिवस दिनांक 5 फरवरी स्वच्छता पेड़ पौधों का रख रखाव, विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। स्वयंसेवकों द्वारा लगायी गईं स्टॉलों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा, सातवें एवं शिविर के समापन दिवस स्वयंसेवक वेस्ट मेटेरियल से बने उपयोगी सामान लायेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि आगमन और वेस्ट मटेरियल पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता शर्मा जी सहित पीके विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments