200 बीघा भूमि पर अवैध अतिक्रमण को वन अमले ने कराया मुक्त
-5 से 6 जेसीबी मशीनों के साथ मौके से अतिक्रमण हटाकर पौधे लगाने के लिए खुदवाए गड्डे
शिवपुरी ब्यूरो। वन मंडल शिवपुरी वन विभाग की शासकीय जमीन लगभग 200 बीघा पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी जिसको आज वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल जेसीबी के सहयोग से उस जमीन गड्डे खुदवाकर पौधे लगाकर नर्सरी बनाने की कार्यवाही की जाएगी।
वन मण्डल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के निर्देशन में एवम उप वन मण्डल अधिकारी एम के सिंह परिक्षेत्र अधिकारीगोपाल सिंह के नेतृत्व में एवम परिक्षेत्र सहायक शिवपुरी, मोहनगढ़, सुरवाया तथा पुलिस बल एवम समस्त वन परिक्षेत्र कर्मचारियों के साथ रेंज शिवपुरी की बीट पाटखेड़ा के कक्ष क्रमांक आर एफ 48 में अवैध अतिक्रमण कर वन भूमि पर किए गए जबरदस्ती के कब्जे की लगभग 200 बीघा जमीन को 5 से 6 जेसीबी मशीनों के साथ मौके से बेदखली की कार्यवाही की गई, इस दौरान अवैध अतिक्रमणकारी भूरा गुर्जर निवासी खैरोना ने विरोध कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जिसे उप वन मण्डल अधिकारी एवम परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी द्वारा सूझ-बूझ के साथ बिना किसी विवाद के स्थिति को संभालते हुए मौके से सम्पूर्ण अतिक्रमण को मौके से बेदखल करवा कर वन भूमि को मुक्त कराया। जिसमें अब वन विभाग द्वारा वृक्षा रोपड़ तैयार करवाया जा रह है, जिसमे गड्ढे खोदने कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें आगामी समय में प्लांटेशन तैयार कराया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र शिवपुरी परिक्षेत्र सतनवाडा के साथ-साथ फॉरेस्ट महिला शक्ति दल प्रभारी रानी केवट का समस्त दल एवम एस एफ पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments