खोड़ के चार केन्द्रों के 16 पर्यवेक्षक हटाए, नए किए तैनात
-जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पिछोर बीईओ ने जारी किया आदेश
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूर्णत: नकेल कसने और परीक्षा की गोपनीयता व संवेदनशीलता को बनाए रखने में प्रशासन व शिक्षा विभाग लगातार मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। खोड़ के चार परीक्षा केन्द्रों पर जहां बीते रोज पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता अपने दल बल के साथ तैनात रहे थे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ भी अपनी टीम के साथ पूरे समय डटे रहे। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से बोर्ड नियमों व निर्देशों की अव्हेलना न हो व परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पिछोर बीईओ विनोद गुप्ता ने यहां के चारों केन्द्रों के वर्तमान में ड्यूटी दे रहे 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए इन्हें पर्यवेक्षण कार्य से मुक्त कर दिया है। इनके स्थान पर दूरस्थ स्कूलों के 16 अन्य शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। इन सभी को 16 फरवरी को होने वाले हायर सेकेण्डरी के बायोलॉजी विषय के प्रश्नपत्र से ही ड्यूटी देना है और सुबह 7 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। जिन केन्द्रों पर परिवर्तन किए गए हैं उनमें खोड़ के उमावि केन्द्र के 4, अशासकीय रोज गार्डन के 4, अशासकीय संत श्री कैलाशगिरी केन्द्र के 5 व माध्यमिक विद्यालय खोड़ केन्द्र के 3 पर्यवेक्षकों को हटाकर नए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं।
बॉक्स
इन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया
बुधवार को खोड़ के केन्द्रों से जिन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया गया है उनमें मावि खोड़ में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अमृतलाल जाटव, प्रभात गुप्ता, शमीउल्लाह कुर्रेशी, जगदीश परिहार, रोजगार्डन केन्द्र से प्राथमिक शिक्षक शेफाली गुप्ता प्रावि महुआखेड़ा, सीमा गुप्ता मावि दरगुवां, महेश शर्मा मावि नागुली, सहायक शिक्षक मुकेश नीखरा मावि खोड़, वहीं संत कैलाशगिरी केन्द्र से प्राथमिक शिक्षक मलखान सिंह जाटव प्रावि उमरीकलां, अमरसिंह जाटव प्रावि बरबायापुरा, राजकुमार कारपेंटर प्रावि नावली, सतीश जाटव प्रावि आसपुर, रामचरण प्रजापति मावि दरगुवां शामिल हैं जबकि मावि खोड़ केन्द्र से सहायक शिक्षक गयाराम चिड़ार प्रावि गुरूकुदवाया, मनीराम शर्मा मावि पिपरो व गोविंद राय उमावि वीरा शामिल हैं।
0 Comments