Ticker

6/recent/ticker-posts

11 लाख की चोरी करने इंदौर से शिवपुरी आया हिस्ट्रीशीटर बदमाश

 


11 लाख की चोरी करने इंदौर से शिवपुरी आया हिस्ट्रीशीटर बदमाश

-सीएम राईज स्कूल के शासकीय शिक्षक को बनाया था निशाना

शिवपुरी ब्यूरो।  देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तुलसी नगर से आ रही है जहां  में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम चोर द्वारा दिया गया था. इसके बाद देहात थाना पुलिस ने लगातार चोर को खोजने की कोशिश की, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जब रुट को तय किया तो बदमाश इंदौर का निकला। शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपुरम खुड़ा में बदमाश पहले निवास करता था 2015 के बाद बदमाश शिवपुरी से भाग गया और इंदौर शिफ्ट हो गया। इंदौर से लगातार शिवपुरी में 2022 और 2023 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और इंदौर सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शक्तिपुरम खुड़ा में निवास करने वाला निकला, आरोपी का नाम पुलिस ने महेश चिढ़ार उर्फ महेश मोटा बताया है।

तुलसी नगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक बलराम झा के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोर ने 11 लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी किए. आपको बता दें कि शिक्षक अपने परिवार के साथ दिसंबर माह में मथुरा वृंदावन में दर्शन करने गया हुआ था। इसी दौरान चोर ने सूने घर पर धाबा बोल दिया था। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है वह हिस्ट्रीशीटर है कोतवाली में कई मामले आरोपी पर दर्ज हैं और आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। बीते 2002 से लगातार आरोपी 2023 तक चोरी करते हुए एवं अन्य अपराध में पाया गया है. 2002 से चोरी करने के बाद लगातार 2015 में शिवपुरी से आरोपी गायब हो गया था. 2022 और 2023 में देहात थाना में चोरी की वारदात को अंजाम महेश द्वारा दिया। जिसके बाद दोनों अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक विकास यादव, सउनि यतेन्द्र बाथम, प्र. आर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 570 विनय कुमार, प्रआ 844 केशव सिंह राजावत, प्रआ 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआ 380 धमेन्द्र सिंह, पआ 499 देवेन्द्र सैन, प्रआ 180 हृदेश पाराशर, आर 563 लाखन सिंह , महिला आर 1091 रीना जादौन आर चालक 259 शरद यादव की मुख्य भूमिका रही। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments