राज्यसभा सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन में हुए शामिल, रेफरी बनने के साथ खेली सितोलिया
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पूर्व के लोकसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बड़ा दी है। बता दें गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पहली दफा जिला स्तरीय राज्यसभा सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जबकि अब तक विधायक और सांसद के नाम की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है।
आज (शनिवार को) राज्यसभा सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तात्याटोपे खेल परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने आज खेले गए फाइनल मुकाबलों को देखा और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की साथ ही विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल हासिल किए हैं।
सिंधिया बने रेफरी, खेली सितोलिया
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला यहां सांसद पहले कराटे प्रतियोगिता को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने कूद रेफरी बन कर खेल प्रतियोगिता का आनंद लिया। इसके बाद सिंधिया अपना हाथ सितोलिया के खेल पर भी आजमाया। जहां एक ही झटके बोल से सभी सितोलिया पर निशाना साध उन्हें गिरा दिया। यह देख मौजूद लोग दंग रह गए।
कार्यक्रम के बाद सांसद सिंधिया ने पुरानी अनाज मंडी स्थित हितग्राही सम्मेलन में शिरकत की तदुपरांत सांसद ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।
0 Comments