Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी से गैंगरेप के बाद 10 परिवारों ने छोड़ा गांव

 


बेटी से गैंगरेप के बाद 10 परिवारों ने छोड़ा गांव:ग्वालियर में पिता बोले- अभी तो आबरु लूटी, ये लोग जान भी ले सकते हैं

ग्वालियर 

'मैं रात को अपने भाई को पेशाब कराने के लिए घर के बाहर ले गई थी। इसी बीच एक अंकल ने मेरा मुंह पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। उनके साथ एक और आदमी था, वो मेरे छोटे भाई को पीट रहा था। शोर सुनकर मां-पिताजी बाहर निकले तो उनमें से एक ने बंदूक निकाल ली। फिर एक अंकल मुझे घर के अंदर ले गए। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। उनके जाने के बाद दूसरे अंकल आए, उन्होंने भी गलत काम किया। 15 साल की गैंगरेप पीड़िता ने एक ही सांस में पूरा वाकया बयां कर दिया। घटना के बाद पहली बार उसने दैनिक भास्कर से बात की है। अब तक वो केवल मां के जरिए ही बात करती थी। पुलिस भी जब उसका बयान लेने पहुंची थीं तो उसने मां के जरिए ही अपना बयान दर्ज करवाया था। ग्वालियर के भंवरपुरा थाना इलाके के गांव में रहने वाली पीड़िता के साथ 29 जनवरी को ये जघन्य वारदात हुई थी। पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, चौथा फरार है। इनमें से एक आरोपी तो उस खदान मालिक का बेटा है, जिसकी खदान पर पीड़िता के पिता काम करते थे।

टीम जब यहां पहुंची तो पीड़ित परिवार गांव छोड़कर शिवपुरी जा रहा था। परिवार से गांव के बाहर मुलाकात हुई। पिता ने कहा- गांव में रहे तो वे हमें भी जान से मार डालेंगे। अब कभी वापस नहीं लौटेंगे। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। न केवल पीड़ित परिवार बल्कि 10 आदिवासी परिवार गांव छोड़कर जा चुके हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments