Ticker

6/recent/ticker-posts

पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या:​​​​​​​डिंडौरी में नापित की मौत मामले में खुलासा, सबूत छुपाने कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोया

 

पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या:​​​​​​​डिंडौरी में नापित की मौत मामले में खुलासा, सबूत छुपाने कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोया

डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की हत्या उसके पति मनीष शर्मा ने की थी। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मार डाला। पुलिस इस मामले में 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।
डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।डीआईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और भी बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

खुद को नॉमिनी बनाना चाहता था आरोपी पति

डीआईजी ने बताया कि निशा नापित (50) ने 2020 में मनीष शर्मा से मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी। बाद में उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहा। मनीष शर्मा उन्हें परेशान करता था। साथ ही में उनकी सर्विस बुक और सारे बैंक अकाउंट्स में खुद का नॉमिनी बनाना चाहता था। क्योंकि SDM निशा को उनपर भरोसा नहीं था, इसलिए वह इनकार करती रही।

इन्ही सब कारणों के चलते ये कुछ दिन पहले ही SDM के आवास पर आया था। पति है इसलिए आना-जाना लगा रहता हैं। बाद में किसी बात को लेकर तकिया से मुंह दबाकर उनकी सांस रोक दी। इससे उनकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी पति ने बेडशीट,तकिए और अन्य जो भी कपड़े थे उनको वॉशिंग मशीन में धोकर सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। एसपी अखिल पटेल खुद इस मामले को लीड कर रहे थे इसलिए आरोपी सबूत नष्ट नहीं कर पाया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए। हमारे पास पर्याप्त एविडेंस हैं।

एसडीएम निशा नापित की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
एसडीएम निशा नापित की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

रविवार दोपहर को हुई थी मौत

SDM निशा नापित की रविवार दोपहर को मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

​​​​​पति ने ये बताई थी SDM पत्नी की मौत की कहानी..

SDM निशा के पति मनीष शर्मा का कहना है कि मैडम का एक ही गुर्दा काम करता था। उनको सर्दी-खांसी की बहुत दिक्कत रहती थी। शनिवार को उनका व्रत था और वे अमरूद खा रही थीं। मैंने मना किया फिर भी वे दो अमरूद खा गईं। 10 बजे के आसपास उनको उल्टी हुई। फिर उनकी नाक से ब्लड आया। हमारी बहस भी हुई। वो नहीं मानीं, गुस्से में सो गईं तो मैं भी गुस्से में बाहर आ गया।

रविवार को कोई काम रहता नहीं, इसलिए मैंने जगाया ही नहीं। दस बजे काम वाली बाई आई तो मैं घूमने चला गया। फिर बाई आई और खाना बनाया। बाई चली गई। फिर बाबा आया। लाइट भी नहीं थी। कल कटौती बहुत हुई, इसलिए बाबा भी लौट गया। फिर दो बजे के आसपास मैंने सोचा जगा लूं मैडम को। वे नहीं जागीं तो सीपीआर दिया। तीन बजे के आसपास ड्राइवर को फोन लगाया, वो डॉक्टर को लेकर आया। डॉक्टर ने कहा, अस्पताल ले चलो। अस्पताल में उन्होंने सीपीआर दिया। उन्होंने कहा- हाइपरटेंशन या फिर ब्रेन हेमरेज की वजह से नाक से खून निकलता है।

एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैडम को उल्टी हुई फिर नाक से खून आया था।
एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैडम को उल्टी हुई फिर नाक से खून आया था।

बहन बोलीं- जीजा पैसों के लिए परेशान करता था

एसडीएम निशा की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने आरोप लगाया कि मनीष के कई लोगों से संबंध हैं वो पैसे को लेकर निशा को प्रताड़ित करता था। मेरी बहन को कोई बीमारी नहीं थी। सर्दी-जुकाम तो सभी को होता है। मनीष ने कुछ गड़बड़ किया है। एफएसएल टीम को चादर, तकिए और निशा के कपड़े वाशिंग मशीन में मिले हैं। मतलब वो साक्ष्य छिपाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने सब जब्त कर लिया है। मनीष ने कर्मचारियों को निशा के कमरे तक में नहीं जाने दिया।

दोनों में पहले भी विवाद हुआ

नीलिमा ने बताया कि 2020 में निशा ने ग्वालियर निवासी मनीष शर्मा से शादी की थी। दोनों की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी। निशा ने शादी कर ली थी। हम लोगों को बाद में जानकारी लगी थी। निशा एक बार हमसे मिलने घर आई तो पति भी साथ में था। मंडला में पोस्टिंग के दौरान भी दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था। तत्कालीन एसपी ने दोनों को समझाइश दी थी।

रविवार को एसडीएम की मौत की सूचना के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा अस्पताल पहुंचे थे।
रविवार को एसडीएम की मौत की सूचना के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा अस्पताल पहुंचे थे।

SDM ने बहन और उसके बेटे को बनाया था नॉमिनी

शुरुआती जांच में ये सामने आया था कि निशा ने अपने सरकारी दस्तावेज और बैंक डिटेल में पति की जगह बहन नीलिमा और उसके बेटे स्वप्निल का नाम बतौर नॉमिनी दिया है। सामान्य तौर पर विवाहित महिलाएं पति का नाम देती हैं।

पुलिस ने एसडीएम का घर रविवार को सील कर दिया था। सोमवार को फोरेंसिक टीम ने जांच कर वहां से सबूत जुटाए।
पुलिस ने एसडीएम का घर रविवार को सील कर दिया था। सोमवार को फोरेंसिक टीम ने जांच कर वहां से सबूत जुटाए।

छत्तीसगढ़ की रहने वाली, ग्वालियर में की थी शादी

22 दिसंबर 1973 छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मी निशा नापित ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से विवाह किया था। बतौर डिप्टी कलेक्टर निशा नापित जुलाई 2023 में पदस्थ हुईं, उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले ही शहपुरा एसडीएम की कमान सौंपी गई थी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments