नशीला पदार्थ खिलाकर किया ट्रैक्टर चालक को बेहोश, दर्ज हुई एफआईआर
शिवपुरी ब्यूरो। दिनारा थाना क्षेत्र के छीतीपुरा गांव में तीन लोग ट्रैक्टरकिराए पर लेकर गए। लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ड्राइवरको हलवे में नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर लेकरफरार हो गए। इस मामले में एक माह पहले पुलिस कोआवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने अब जांच पूरी करकायमी की है। मिली जानकारी के अनुसार छीतीपुरा गांव निवासीकिसान ज्ञान सिंह (55) पुत्र विक्रम लोधी ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर को उसके बेटेसंजय लोधी के पास तीन लोग आए। जिन्होंने कहाकि शिवपुरी से ही उन्हें मधुमक्खी पालन के लिएबॉक्स लेकर आने है।
इस पर संजय ने ट्रैक्टर किराए से ले जाने के लिए 2800 रुपए तय भी करलिए और ट्रैक्टर लेकर तीनों लोग के साथ चलागया। लेकिन जब वह आरटीओ बैरियर के पासपहुंचे तो तीनों आरोपियों ने खाना खाने की बातकहकर एक होटल पर ट्रैक्टर रुकवाया। जहां तीनोंने गाजर का हलवा लिया और ट्रैक्टर लेकर गएसंजय को भी दिया। लेकिन हलवे में नशीला पदार्थमिला होने के कारण संजय वहीं होटल पर सोता रहगया और उक्त तीनों आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार होगए। मामले में पुलिस ने आवेदन पर से जांच शुरूकी। जिसे अब पूरा करते हुए मंगलवार को अज्ञातचोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
0 Comments