Ticker

6/recent/ticker-posts

मां-पिता पर कट्टा तानकर नाबालिग से गैंगरेप



मां-पिता पर कट्टा तानकर नाबालिग से गैंगरेप

- हम बदमाशों के आगे गिड़गिड़ाते रहे

ग्वालियर नि.प्र.। ग्वालियर में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने बारी-बारी लड़की की मां और पिता के सिर पर कट्टा अड़ाकर उनके सामने ही बेटी के साथ रेप किया। बेबस माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों ने लड़की को नहीं छोड़ा। घटना भंवरपुरा थाना इलाके में एक गांव में सोमवार देर रात की है। बुधवार को दर्ज की गई। परिवार आरोपियों को नहीं पहचानता। उसका कहना है कि अगर आरोपी सामने आएंगे तो वे पहचान लेंगे। परिवार मूल रूप से शिवपुरी जिले का रहने वाला है। डेढ़ महीने पहले भंवरपुरा इलाके के एक गांव में शिफ्ट हुआ है। परिवार में बेटी के अलावा दो बेटे हैं। बेटी सबसे बड़ी है। परिजन के मुताबिक, सोमवार देर रात 1 बजे लड़की अपने 10 साल के भाई को टॉयलेट कराने के लिए घर के बाहर बने बाथरूम ले जा रही थी। इसी बीच तीन बदमाश आए और दोनों भाई-बहन को पकड़ लिया। बच्चों के शोर मचाने पर माता-पिता भी बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि दो बदमाश उनकी बेटी को पकड़कर खड़े थे। उनका साथी बेटे की गर्दन पकड़े था। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लड़की को घर के अंदर खींच ले गए। एक बदमाश लड़की के माता-पिता पर कट्टा ताने रहा। इसके बाद दो बदमाशों ने रेप किया। उनके बाद तीसरा बदमाश कमरे में घुसा, इतने में आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। लोगों को आता देख आरोपी कट्टा लहराते हुए भाग निकले।

इनका कहना है।

पीड़ित परिवार रात भर दहशत में रहा। परिजन एक-दूसरे से लगकर रोते रहे। डर इतना था कि घर के बाहर कदम तक नहीं रखा। सुबह जब अन्य पड़ोसियों को घटना का पता चला तो उन्होंने हिम्मत दी। इसके बाद पीड़ित गांव में पुलिस चौकी पहुंचे, फिर थाने पहुंचकर शिकायत की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एएसपी गजेंद्र वर्धमान सिंह 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments