सुभाषपुरा पुलिस ने पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा, मोटरसाइकिल जब्त
शिवपुरी ब्यूरो। सुभाषपुरा पुलिस ने दो शाति पनडुब्बी की मोटर चुराने वालेे शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हांसिल की हैं। यहां बताना होगा कि आरोपी काफी समय से किसानों की मोटरों को चुराकर काट कर बेच देते थे।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना हाजा के अप. क्र. 15/24 धारा 379 भादवि के आरोपियान एवं मशरुका की तलाश हेतु त्वरित टीम तैयार कर रवाना किया गया बाद आरोपियान अभिषेक पुत्र घनश्याम मोगिया जाति पारदी उम्र 22 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी एवं सुनील पुत्र पुन्ना मोगिया जाति पारदी उम्र 35 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी को पुलिस हिरासत में लिया गया। अपराध सदर का मशरुका 03 पनडुब्बी मोटर मय मोटरसायकल क्रं.रूक्क 33 र्रूं 0725 जप्त किया गया। कुल मशरूका कीमत करीब 95000/- हजार रुपये के जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर, प्रआर 99 महेशदत्त शर्मा, प्रआर.275 अनिल कुमार, प्रआर.197 अभय सिंह, आऱ0 301 विमल बोहरे, आऱ0 274 धर्मेन्द्र शर्मा, 826 प्रशांत गुर्जर ,आऱ0 740 रविन्द्र शर्मा, आऱ0 619 पवन कुमार, आर.598 अर्जुन जाट, म.आर.1146 प्रीति राठौर, 968 दामोदर भार्गव,की अहम भूमिका रही।
0 Comments