नरौआ मेले में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नरवर नि.प्र.। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नरौआ मेले में स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में भाजयुमो जिलामंत्री किशन सिंह रावत द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के पहलवान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भितरवार विधानसभा के विधायक मोहन सिंह राठौर एवम् विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद् नरवर के प्रतिनिधि संदीप महेश्वरी , नरवर जनपद पंचायत के अध्यक्ष गोपाल पाल सिंह दद्दा, एवम् भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन जैन जी रहे।इन सभी अतिथियों का समिति के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को प्रथम पुरस्कार 11000 रु मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह राठौर द्वारा, दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा साथी किशन सिंह रावत द्वारा प्रतिवर्ष मेले में दंगल प्रतियोगिता कराई जाती है जो क्षेत्र के लिए एक शानदार आयोजन है इस आयोजन से ग्रामीण स्तर के युवा निखरते है लोगो में खेलो के प्रति अपनी रुचि बनी रहती है जो अपने कौशल को निखारने का एक मंच ही होता है मैं इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रफुल्लित हु इस शानदार आयोजन की किशन सिंह रावत व उनकी तमाम समिति के सदस्यों को धन्यवाद।
0 Comments