Ticker

6/recent/ticker-posts

लोहा पीटा समाज ने कलेक्टर से आवास की मांग


 लोहा पीटा समाज ने कलेक्टर से आवास की मांग 

- खदेड़ना चाहता है प्रशासन, सालों से आवास का इंतजार

शिवपुरी ब्यूरो। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पोहरी जनपद के ग्राम भदरौनी और शिवपुरी जनपद के चंदनपुर गांव में रहने वाले लोहापीटा समाज के लोगों ने कलेक्टर से आवास दिलाए जाने की मांग की है। सभी का कहना है कि कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी उन्हें आवास योजना के तहत आवास नहीं मिल सका है।

पोहरी जनपद के भदरौनी गांव के ग्रामीण मंगलवार को आवास ना मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे। जहां भीम सिंह जाटव ने बताया कि साल 2014 से वह आवास योजना के तहत लाभान्वित होने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अब तक उन्हें शासकीय आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया गया है। गांव में ऐसे 60त्न लोग हैं। जिन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। उनके तरफ से जनपद में भी जाकर नाम जुड़वाने का प्रयास किया। हालांकि यह भी संभव नहीं हो सका। गांव के सचिव संजय रावत और रोजगार सहायक भारत धाकड़ की मनमानी के चलते ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। भीम सिंह जाटव ने बताया की संबल कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए उन्हें शिवपुरी कई बार आना पड़ा था। मंग इसी की शिकायत को लेकर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे हैं और जल्द से जल्द आवास योजना उनके नाम स्वीकृत कराई जाने की मांग की है।

वॉक्स:-

पहले शहर से खदेड़ा अब गांव से भगाना चाहते हैं

लोहपीटा समाज के करीब 50 लोगों ने आज कलेक्टर से आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। कालूराम लोहपीटा ने बताया की कुछ समय पहले शहर के नवग्रह मंदिर के पास वह कच्ची झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। हालांकि मंदिर और मार्केट के निर्माण होने की वजह से उन्हें उस स्थान से भी खदेड़ दिया गया था। इसके बाद वह अपने समाज के लोगों के साथ चंदनपुर गांव के पास सरकारी जमीन पर कच्ची झोपड़ी बना कर रहने लगे थे। प्रशासनिक अमला अब उन्हें वहां से भी खदेड़ना चाहता है। वह जिले में करीब 20 सालों से रह रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पानी, बिजली और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में होने अब उन्हें चंदनपुर गांव से भी खदेड़ा जा रहा है। इसी की शिकायत को लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंचे हैं और उन्हें चंदनपुर में ही रहने की इजाजत सहित आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments