Ticker

6/recent/ticker-posts

फोटोग्राफर एसोसिएशन का विदाई एवं सम्मान समारोह संपन्न

 


फोटोग्राफर एसोसिएशन का विदाई एवं सम्मान समारोह संपन्न

-नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत हुए भूपेन्द्र नामदेव 

शिवपुरी ब्यूरो। फोटोग्राफरों के हितों के लिए संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा बीते रोज सर्व सम्मति से भूपेन्द्र नामदेव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष वरूण भार्गव की विदाई एवं सम्मान समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर मनीष श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता स्टेनो सूबेदार श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव ने की। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का समिति  एवं फोटोग्राफरों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड के मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि यादगार पलों को संग्रहित करने का कार्य फोटोग्राफरों द्वारा किया जाता है। जिससे अपना फोटो देखकर पुरानी यादों को ताजा किया जाता है। सूवेदार श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव ने भी फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक फोटो कई शब्दों को बयां कर देता हैं और आज के आधुनिक समय में बहुत उपयोगी है। इस अवसर पर फोटो ग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बीते रोज सर्व सम्मति से भूपेन्द्र नामदेव को अध्यक्ष चुना गया। वहीं पूर्व अध्यक्ष वरूण भार्गव को शॉल श्रीफल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया एवं इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व फोटो ग्राफरों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन्द्र नामदेव द्वारा किया गया।  उन्होंने कहा कि शीघ्र की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी एवं शहर के सभी फोटोग्राफरों को एकजुट रख कर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पदाधिकारियों में ओम बंसल, सुनील भास्कर, राहुल भोला,  मनीष जैन, अनिल श्रीधर, नितिन शर्मा, अंकित जैन, गिर्राज गुप्ता, विक्रम सोलखिया,मदन कुशवाह सहित शहर के फोटो ग्राफर साथी मौजूद रहे। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments