क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंक कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर निकाले पैसे
- बैंक पैसे वापस मांग रहा,
खाते से काट ली जाती लाडली बहना की राशि
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका का क्रेडिट कार्ड बना कर उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक कर्मचारी ने हजारों रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद अब बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड से निकाली गई राशि की भरपाई करने के लिए परेशान किया जा रहा है इसके साथ ही महिला के हर महीने आने वाली लाडली बहना योजना के राशि भी बैंक खाते से काट ली जाती है। महिला ने आज इसकी शिकायत एसपी से दर्ज कराई है।
शहर बड़ौदी क्षेत्र की रहने वाली ब्यूटी पार्लर की संचालिका संगीता सेन ने बताया कि उसकी ब्यूटी पार्लर पर पीयूष नाम का व्यक्ति आया था। जिसने उसका क्रेडिट कार्ड बनाया था। इसी दौरान उसने ओटीपी भी मांग ली थी। कुछ दिन बाद बैंक से उसके पास क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए 33 हजार के भुगतान के लिए फोन आने लगा। जबकि उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ही नहीं किया गया था। जब उसने बैंक से संपर्क किया तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। जब पीयूष नाम के व्यक्ति की पड़ताल की तो चला कि वह इसी प्रकार से लोगों के साथ धोखाधड़ी करता रहता है। संगीता का कहना है कि उसके खाते में आने वाली लाडली बहना योजना की राशि भी बैंक ने काट रही है। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची है और धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई चाहती है।
0 Comments