Ticker

6/recent/ticker-posts

देर रात तक राम भक्ति में डूबी रही लुकवासा पंचायत


 देर रात तक राम भक्ति में डूबी रही  लुकवासा पंचायत

-जिले में सबसे ज्यादा लुकावास में 51 हजार दीप जगमगाए, रात 2 बजे तक चली भजन संध्या

- बदरवास में हुआ रामभक्तिमय, मुस्लिम समाज के साबिर खांन ने पेश की धार्मिक एकता की मिशाल 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लुकवासा में अवध में राम आने की खुशी में रात 1 बजे तक कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां दिन में मंदिरों की पूजा पाठ के बाद देर शाम पहले सम्पूर्ण लुकवासा में 51000 दीपों को एक साथ जलाया गया। जिसमें पंचायत के बच्चों, महिलाओं सहित हर नागरिक ने हिस्सा लिया। इसके बाद पंचायत में सोमवार की रात भजन संध्या का भी आयोजन किया था। राम भक्ति में डूबी यह भजन संध्या रात 1 बजे तक चली थी। बता दें कि भजन संध्या में जबलपुर की रहने वाली मशहूर देवी गीत आल्हा भजन गायिका संजू बघेल को आमंत्रित किया गया था। जिनके भजन संध्या गाये गए गीतों और आल्हा को सुन ग्रामीण राम भक्ति में लीन नजर आए। भजन संध्या निर्धारित समय के बाद भी रात दो बजे तक चलती रही। लुकवासा पंचायत में प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव मनाने की तैयारी सरपंच जिज्ञासा हरिओम रघुवंशी और पंचायत के लोगों ने कई दिनों पहले से कर रखी थी। वहीं बदरवास में लाल चौक पर नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा बदरवास के हृदय स्थल लाल चौक पर भव्य सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सभी भक्तों को कॉफी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। वहीं मुस्लिम समाज के साबिर खां मंसूरी द्वारा विशेष आयोजन किया गया। जिसमें शहर वासियों के लिए सर्दी के मौसम में राहत प्रदान करने के उद्देश्य गर्म चाय का सभी राम भक्तों को आंनद लिया। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments