ग्वालियर–जानवरों और इंसान की दोस्ती की तो आपने अनेकों दास्तान सुनी और देखी होंगी
एक ऐसी दोस्ती जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना या देखा होगा,सड़क किनारे रहने वाले एक व्यक्ति ने छिपकली को ही अपना दोस्त बना लिया और यह दोस्त छिपकली दिन रात इस व्यक्ति के साथ उसके शरीर कपड़ों पर बैठी दिखाई देती हैं, ग्वालियर शहर मे एक इंसान है जो छिपकली से बेहद प्रेम करता है।
कैसे हुई दोस्ती
शहर के जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर रहने और मजदूरी करने वाले युवक दिनेश लोधी करीब एक महीने पहले रात के वक्त सो रहा था उसी समय छिपकली दिनेश लोधी के कपड़ों में आ गई थी। पहले तो उसने चूहा आदि समझ कर अपने कपड़े उतारे लेकिन जब दिनेश ने देखा तो उसमें छिपकली थी।उसने छिपकली को भगाना चाहा तो वह फिर भी दिनेश के कपड़ों पर ही बैठी रही और वह जाने का नाम नहीं ले रही थी,जब से वह छिपकली दिनेश के साथ ही पूरे समय रहती है ।इन दिनों ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसे में दिनेश जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर अपने आशियाने के बाहर अलाव जलाकर गर्माहट लेता है उस समय छिपकली भी उसके कपड़ों पर बैठी रहती है। यदि छिपकली कुछ देर के लिए इधर-उधर हो जाए तो दिनेश बेचैन हो जाता है। दोनों में यह प्रेम संबंध को बने लगभग एक महीने का वक्त बीत चुका है।
दिनेश कहते हैं कि अब वह छिपकली को अपने से अलग नहीं कर सकते। क्योंकि इसमें उनकी जान बसती है। सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दिनेश का कहना है कि पहले उन्हें एक सांप ने काट लिया था तो उसने खुद ही ब्लेड मारकर सांप का जहर निकाल दिया था। छिपकली भी उसे दो-तीन बार काट चुकी है लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ ।
0 Comments