Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रहलाद भारती ने संभागीय समीक्षा बैठक में उठाया सरकुला बांध एवं सड्क का मुददा

 


प्रहलाद भारती ने संभागीय समीक्षा बैठक में उठाया सरकुला बांध एवं सड्क का मुददा

-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वाालियर में ली संभागीय समीक्षा बैठक

शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश के यशस्वी मुख्यामंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय  ग्वालियर में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्ययक्ष, राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती उपस्थित रहें। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्थाव को लेकर समीक्षा बैठक ली। भारती जी ने संभागीय समीक्षा बैठक में पोहरी क्षेत्र में विगत 06 वर्ष पूर्व स्वीकृत सरकुला मध्यम सिंचाई परियोजना के निमार्ण कार्य का मुददा उठाया। विदित है कि प्रहलाद भारती द्वारा अपने विधायक कार्यकाल में वर्ष 2018 में सरकुला मध्यम सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति कराई गयी थी उक्त बांध निमार्ण कार्य का भूमिपूजन वर्ष 2020 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योयतिरादित्या सिंधिया जी द्वारा किया गया था परन्तु उक्त सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन को लगभग 03 वर्ष हो चुके है जबकि बांध का निमार्ण अभी 08 प्रतिशत भी पूर्ण नही हुआ है। जबकि निमार्ण कार्य हेतु तीन वर्ष का अवधि निर्धारित की गयी थी। भारती द्वारा उक्त बांध का गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य शीघ्र कराये जाने का मुददा उठाया। साथ ही भारती जी द्वारा शिवपुरी से श्योपुर रोड़ का पुन: डामरीकरण कराये जाने की मांग भी की गयी। एमपीआरडीसी द्वारा कई वर्षो पूर्व शिवपुरी से श्योपुर सडक का निमार्ण किया गया था विगत वर्ष उक्त सडक पर वाणिज्य टोल भी प्रारंभ किये गये है परन्तु  सड्क पर डामरीकरण नही कराया गया है जिससे शिवपुरी से श्योपुर तक मार्ग काफी खराब स्थिति में है। उक्त मार्ग पर पुन: डामरीकरण कराये जाने की मांग की गयी है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments