Ticker

6/recent/ticker-posts

लापता युवक के परिजनों ने बंद कराया बाजार, दुकान बंद न करने पर हुई झड़प

 


लापता युवक के परिजनों ने बंद कराया बाजार, दुकान बंद न करने पर हुई झड़प

-माधव चौक चौराहे किया जाम, टीआई यादव की समझाईश के बाद हटे 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर के टेकरी बाजार से रेडीमेड गारमेंट शॉप के संचालक को लापता हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस रेडीमेड गारमेंट शॉप के संचालक सुराग नहीं लगा इससे भड़के परिजन सहित टेकरी बाजार के कुछ दुकानदारों ने मिलकर पहले टेकरी बाजार को बंद रखा इसके बाद एकत्रित होकर वह माधव चौक चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने दुकानें बंद कराने के लिए दुकानदारों पर दवाब डाला जिससे नाराज होकर मिष्ठान विक्रेता बंद कराने आए युवकों पर भड़क गए बाद में दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई। इसी बीच एक पुलिसकर्मी वहां आया और उसने दुकान बंद करा रहे युवकों को समझा कर कोतवाली चलने के लिए कहा बाद में जब पुलिस कर्मी वहां से चला गया तो वह सभी लोग वापस माधव चौक आ गए जहां उन्होंने यातायात विभाग के बैरीगेट उठाकर रास्ता बंद कर दिया। जिससे कोर्ट रोड़ पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में कोतवाली टीआई विनय यादव मय दल बल के वहां पहुंचे और उन्होंने चक्का जाम कर रहे युवकों से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द ही विपिन का सुराग लगा लेंगे। तब कहीं जाकर जाम खोला और इसके बाद वह सभी पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंच गए। 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह टेकरी बाजार को वहां के दुकानदारों ने बंद रखा उनकी मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द गायब युवक का सुराग लगाए इस दौरान दुकानदारों और गायब युवक के परिजनों के बीच तय हुआ कि जब तक पुलिस पर दवाब नहीं बनेगा तब तक विपिन सुराग लगना मुश्किल है। इसलिए उन्हें पुलिस पर दवाब बनाने के लिए बाजार बंद कराना चाहिए। जिस पर सभी लोगों ने सहमति दे दी और लगभग आधा सैकड़ा लोग एकत्रित होकर माधव चौक चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने बिना किसी सूचना के दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। जब कुछ लोग हनुमान मंदिर के पास स्थित यादव मिष्ठान भण्डार पर पहुंचे जहां उन्होंने दुकान बंद करने के लिए कहा जिस पर दुकान संचालक लाखन यादव ने कहा कि उनका कच्चा माल है। इसलिए वह एक घंटे बाद दुकान बंद कर देंगे। अगर उन्हें पहले से मालूम होता कि बाजार बंद रहेगा तो वह नास्ता नहीं बनाते। अगर अभी दुकान बंद करते हैं तो उनका काफी नुकसान होगा तभी एक युवक उनसे तू तड़ाक करने लगा और कहा कि तेरा जितना भी नुकसान होगा उसकी भरपाई हम कर देंगे। दुकान बंद कर। इसी बात पर दुकान संचालक लाखन यादव भड़क गए और उन्होंने कहा कि हमें पैसे का लालच दे रहा है। अब हम दुकान बंद नहीं करेंगे जिस पर भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने दुकानदारों पर जबरन दुकान बंद करने का दवाब बनाया। जिससे बाजार के अन्य व्यापारी भी मिष्ठान व्यापारी के समर्थन में आ गए। पुलिसकर्मी के आने के बाद वहां से आगे चले गए। लेकिन कुछ देर बाद भीड़ पुन: लौटकर माधव चौक पर आ गई और बैरीगेट्स लगाकर ट्रेफिक जाम कर दिया। 

वॉक्स:-

कल सुबह की सैर पर निकला था विपिन आज तक नहीं लौटा

बता दें कि 33 साल के विपिन तिवारी ने कुछ ही दिन पहले सुबह की सैर पर जाना शुरू किया था। इसी क्रम में सोमवार की सुबह 6 बजे विपिन तिवारी सुबह की सैर पर निकला था लेकिन वह रोज की तरह सुबह 9 बजे तक घर बापस नहीं लौटा, इसके बाद से ही परिजन लगातार विपिन की तलाश में जुटे हुए हैं। गुमसुदगी की शिकायत सोमवार को कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी। पुलिस भी विपिन की तलाश में जुटी हुई है। बताया गया है कि विपिन का मोबाइल खराब था लेकिन मोबाइल न घर में मिला है और न ही दुकान, इसके अतिरिक्त मोबाईल लगातार बंद बता रहा है। विपिन को आखरी वार दो बत्ती चौराहे पर देखा गया था।  परिजनों ने विपिन तिवारी की तलाश करने में आमजन से भी अपील की है साथ सूचना मिलने पर मोबाइल नंबर 9993670194 पर सूचना देने की अपील की है।

वॉक्स:-

छत्री से करबला की ओर जाते दिखा है विपिन 

माधव चौक पर जाम के बाद कोतवाली टीआई विनय यादव मौके पर पहुंचे जिन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया तभी एक युवक ने उनसे कहा कि पुलिस विपिन को ढूढने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जिस पर टीआई ने कहा कि वह रात के दो बजे तक उनके साथ कन्ट्रोल रूम में मौजूद थे इसके बाद भी इस तरह की बातें करना और जाम व बाजार बंद कराना गलत है। पुलिस आपके साथ है और हम उसकी और उसके पूरे परिवार की सीडीआर निकलवा रहे हैं जो दोपहर तक आ जाएगी। वहीं कई फुटेज भी मिले हैं जिनमें वह माधव चौक, दो बत्ती सहित छत्री में जाते हुए दिखा है और वहां से निकल कर करबला की ओर भी दिखाई दिया है। इन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द हम विपिन का सुराग लगा लेंगे। आप लोग सहयोग करें। जिस पर तय हुआ कि वह सभी पुलिस कन्ट्रोल रूम चलेंगे जहां सारे फुटेजों को देखेंगे। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments