दिनारा मे विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
-ढाई सैकड़ा स्टूडेंट्स ने लिया भाग
दिनारा नि.प्र.। स्वामी विवेकानंद जयंती पर आरएसएस कार्यकर्ताओ द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता निर्मल अकेडमी विद्यालय दिनारा मे आयोजित की गई । जिसमे स्थानीय कोचिंग संचालको का भी सहयोग रहा । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे करीब 250 स्टूंडेंट्स ने भाग लिया । जयंती पर प्रतियोगिता का यह चौथी वार आयोजन किया गया । प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित की गई । एक श्रेणी मे कक्षा 9 से 12 वी तक के स्टूडेंटस ने भाग लिया । दूसरी श्रेणी मे शासकीय सेवा की तैयारी कर रहे स्टूंडेंट्स ने भाग लिया ।
प्रतियोगी श्रेणी में प्रथम स्थान अभिषेक यादव,द्वितीय अमरीश यादव,तृतीय अभिनव यादव ने प्राप्त किया तीनो ग्राम आवास निवासी है । इसी प्रकार जूनियर श्रेणी कक्षा 9 से 12 तक मे प्रथम स्थान साक्षी राजपूत जनकपुर और रिषभ रजक दिनारा,द्वितीय दीपांश लोधी दिनारा और तृतीय यश भार्गव दिनारा ने प्राप्त किया । सभी को स्मृति चिन्ह और पुरुष्कार दिए गए। इस दौरान बौद्धिक संघ के जिला ग्राम विकास प्रमुख केशव सिंह रावत,जिला व्यवस्था प्रमुख राजेंद्र स्वर्णकर,करैरा खण्ड कार्यवाह बलराम राय,प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी निर्मल अकेडमी संचालक श्रीमती मीना रवि कसाव,उप खण्ड कार्यवाह शरद विश्वकर्मा, मण्डल कार्यवाह केतन शर्मा,उप खण्ड बौद्धिक प्रमुख आशीष शर्मा आदि द्वारा पुरुष्कार और स्मृति चिन्ह दिए गए। प्रतियोगिता मे स्थानीय कोचिंग संचालक प्रवीण सक्सेना,रवि नगरिया,अनिल प्रजापति,अशोक कंथरिया,सत्यम नीखरा,राज साहू,महेन्द्र यादव,अंकित रावत,सत्येंद्र यादव, अनुराग श्रीवास्तव,मिथुन राजपूत,दीपेंद्र तिवारी,खगेंद्र लिधौरिया भी विशेष सहयोग रहा ।
0 Comments