माँ ने बाइक नहीं दिलाई तो पुत्र ने मकान और खुद में लगाई आग
-गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी ब्यूरो। बैराड़ के कालामढ़ में एक युवक ने अपने मकान में आग लगाने के बाद स्वयं को आग के हवाले कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक अपनी माँ से बाईक दिलाने और 50 हजार रूपए लेने की जिद कर रहा था। जब माँ ने उसे मना कर दिया तो नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। युवक को इलाज के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने शिवपुरी रैफर कर दिया।
आग से झुलसे सौरभ जाटव की माँ ने बताया कि उसका पुत्र कई दिनों से उससे बाइक दिलाने की जिद कर रहा था। जिस पर उसने सौरभ से कहा था कि उसके पास इतने रूपए नहीं है कि वह उसे बाइक दिला सके। बाद में वह 50 हजार रूपए मांगने लगा। कल जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने पूरे घर में आग लगा दी जिससे घर गृहस्थी का सामान जल गया। बाद में उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी रैफर कर दिया।
0 Comments