Ticker

6/recent/ticker-posts

रीवा को हराकर इंदौर ने जीता मैच

 


रीवा को हराकर इंदौर ने जीता मैच 

शिवपुरी ब्यूरो। मप्र सिंचाई जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब,भोपाल की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सर्वप्रथम क्रिकेट मैच इंदौर और रीवा क्षेत्र के मध्य खेला गया। जिसमे इंदौर 27 रन से विजयी रहा। क्रिकेट के दूसरा मैच ग्वालियर, नर्मदापुरम के मध्य खेला गया, जिसमें ग्वालियर ने जीत दर्ज की।

सतीश अग्रवाल, प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव, संतोष जैन और नासिर खान ने बताया कि फुटबॉल का प्रथम मैच रीवा विरुद्ध इंदौर के बीच हुआ। जिसमें रींवा 9-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच जबलपुर विरुद्ध नर्मदा पुरम खेला गया, जिसमें जबलपुर 11-0 से विजयी रहा। इस दौरान महिला खिलाड़ियों के लिए भी अलग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कबड्डी भोपाल-रीवा के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल विजयी रहा 6लॉन टेनिस -भोपाल- रीवा के मध्य खेला गया, जिसमें भोपाल विजयी रहा। दूसरा मैच जबलपुर- नर्मदापुरम के मध्य खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम विजेता रहा। तीसरा मैच नर्मदापुरम ग्वालियर के मध्य रहा जिसमें नर्मदापुरम विजयी रहा। भोपाल विरुद्ध रीवा में भोपाल विजेता रहा। 6टेबल टेनिस- भोपाल एवं रीवा ने अपने अपने पूल में शानदार प्रदर्शन कर अपने दोने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीम जबलपुर रही।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments