Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद डॉ.के.पी.यादव आज कोलारस एवं बदरवास में


 सांसद डॉ.के.पी.यादव आज कोलारस एवं बदरवास में

शिवपुरी ब्यूरो।  संसदीय क्षेत्र शिवपुरी-गुना क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव 20 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले के कोलारस एवं बदरवास तहसीलों में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.के.पी.यादव 20 जनवरी को प्रात: 9 बजे निज निवास से बदरवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात: 10.30 बजे बदरवास में मां भुवनेश्वरी मंदिर पर दर्शन एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। प्रात: 11 बजे श्रीगोपाल जी मंदिर के दर्शन, प्रात: 11.15 बजे श्रीपुरूषोत्तम धाम पर दर्शन, प्रात: 11.40 बजे टुडयाबद केलधार आश्रम में दर्शन, दोपहर 12.40 बजे लुकवासा भाटी सरकार मंदिर दर्शन, दोपहर 1.45 बजे श्रीकुंडन सरकार मंदिर कोलारस में दर्शन, सांय 4.30 बजे कोलारस बड़ा हनुमान मंदिर दर्शन एवं सुंदरकाण्ड में सम्मिलित एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। शाम 6 बजे ग्राम सिंगारई में मां कंकाली मंदिर पर दर्शन तथा शाम 6.30 बजे अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments