उज्जैनी, बांद्रा और बनारस एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर हो स्टॉपेज,भेजा मांगपत्र
-बदरवास स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं रुकने से यात्री हो रहे परेशान
बदरवास नि.प्र.। जिले के महत्वपूर्ण व्यापारिक नगर बदरवास के रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनें उज्जैनी एक्सप्रेस, उधना–बनारस, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों का स्टॉपेज न होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है और यात्री शिवपुरी गुना जाकर ट्रेन पकड़ने में परेशान हो रहे हैं। रेल सुविधाओं हेतु प्रयासरत रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने केंद्रीय रेल मंत्री,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री,अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय सांसद,रेलवे जीएम, डीआरएम को मांगपत्र भेजकर बदरवास स्टेशन पर इन गाड़ियों स्टॉपेज करने सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन इंदौर–ग्वालियर रेल लाइन का महत्वपूर्ण स्टेशन है। शिवपुरी तथा गुना जिला मुख्यालयों के बीच स्थित होकर बड़े क्षेत्र वाला महत्वपूर्ण व्यापारिक नगर है। यहां से समीपस्थ अशोकनगर और गुना जिले का क्षेत्र भी लगा हुआ है। बदरवास से बड़ी संख्या में यात्रियों का महानगरों और धार्मिक नगरों हरिद्वार,दिल्ली,ऋषिकेश,मथुरा,उज्जैन, आगरा, इंदौर, मुंबई,प्रयागराज, बनारस,अयोध्या के लिए आवागमन होता है। लेकिन यहां के स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का बदरवास में स्टॉपेज न होने से आमजन और व्यापारियों को रेल जैसे सुगम और अच्छे साधन का लाभ न मिल पाने से काफी परेशानी होती है और यात्रियों को गुना या शिवपुरी जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती हैं। मनीष बैरागी,कपिल परिहार ने बताया कि काफी समय से बदरवास में लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज के मांग काफी समय से की जा रही है इसके बाबजूद अभी तक इन गाड़ियों का ठहराव यहां नहीं हो पाया है। जबकि लगभग छह से सात हजार यात्री प्रतिमाह यहां से यात्रा करते हैं।
0 Comments