Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्दी के मौसम में पानी के लिए परेशान नागरिक तो आने वाली गर्मी में क्या होगा

 


सर्दी के मौसम में पानी के लिए परेशान नागरिक तो आने वाली गर्मी में क्या होगा

-नगर पालिका प्रशासन व्यवसस्थाओं की ओर नहीं दे रहा ध्यान

-नई मोटर एवं पाईपों के लिए कोई भी कार्य योजना नहीं है तैयार 

शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका शिवपुरी में इन दिनों विकास के मुद्दों को छोड़ सीएमओ द्वारा लगातार अपने चहते लोगों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं। जबकि अभी हाल ही में नगर पालिका द्वारा सिंध जलावर्धन योजना के तहत सिंध से पानी लाने वाली पाईप लाईन बदलकर डीआई पाइप डलना हैं, इस कार्य में लगभग दो माह का समय तो लगना ही हैं जब तक पानी की समस्या शहर में विकराल रूप धारण कर लेगी क्योंकि सिंध से आने वाली पानी पूरी तरह बंद हो जाएगा। इस कार्य की ओर किसी का भी कोई ध्यान नहीं हैं क्योंकि हाल ही में सर्दी के बाद अब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला हैं, शहर के हालत क्या होगे, क्योंकि अभी सर्दी के मौसम में ही दर्जनों नलकूप की मोटरें खराब पड़ी हैं कई मोटरों में पाईपों में जंग लग जाने के कारण फूट गए हैं और लीकेज हो रहे हैं जिससे नागरिक परेशान हैं। जिसकी शिकायत नगर पालिका में कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन किसी का भी कोई ध्यान नहीं हैं। लेकिन न तो नगर पालिका में नए पाईप है और न ही मोटरें फिर आने वाली गर्मी के मौसम में आखिर शहर की जनता को कैसे पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात पर जब नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा से चर्चा की तो उनका कहना था कि हमने से नगर पालिका सीएमओ को कोई काई बार  इस बात से अवगत कराया लेकिन आज तक उनका ध्यान इस ओर नहीं हैं। नई मोटर एवं पाईपों के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी लेकिन सीएमओ द्वारा इस कार्य योजना पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब देखना यह है कि आखिर वह शहर की जनता को कैसे संतुष्ट करेंगे। अभी हाल ही में पानी की समस्या से त्रस्त होकर शहर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद श्रीमती नीलम अनिल बघेल ने आंदोलन तक कर चूके हैं इतना ही नहीं कई वार्डों के पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ केशव सगर से भी इस बात की शिकायतें कर चुके हैं लेकिन फिर भी नलकूपों में न तो पाईप बदल पा रहे हैं और न ही उनकी मोटरें ठीक हो पा रही है जिससे सर्दी के मौसम में भी शहर में पानी किल्लत बरकरार बनी हुई है। यही हालत रहे तो आने वाली गर्मी में पानी की समस्या और बढ़ जाएगी। 

वॉक्स:-

शहर में बनाई गई नई टंकियां भी अभी से होने लगी हैं लीकेज

शहर में जलावर्धन योजना 2 के माध्यम से हर घर तक जल पहुंचाने के उद्देश्य से शहर में लगभगक 12 टंकियां बन चुकी हैं लेकिन इन टंकियों की हालत यह है कि निर्माण होने के तत्काल बाद ही इन टंकियों में पानी भरा गया तो यह लीकेज हो रही हैं। आखिर यह कैसा कार्य हैं। जिसमें गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं, नगर पालिका प्रशासन इस ओर क्यों ध्यान नहीं दे रहा हैं, और ठेकेदार को क्योंकि अभयदान दिया जा रहा है, अब देखना यह है कि इन दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कोई कार्यवाही करपाते हैं या पूरा का पूरा मामला  टंडे बस्ते में डल जाएगा। 

वॉक्स:-

नपा के आठ टेंकरों के हवाले शहर की जलआपूर्ति व्यवस्था

शहर में विभिन्न जगह आज भी पानी समस्या से जूझ रहे वार्डों में हाईडेंट के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ आठ टेंकरों से ही पानी सप्लाई की जा रही हैं अब देखना यह है कि आखिर आने वाली गर्मी के समय में क्या नगर पालिका इन आठ  टेंकरों से ही शहर की जनता की पानी की प्यास बुझा पाऐंगे, लेकिन नगर पालिका प्रशासन को आने वाली गर्मी के दिनों की कोई कार्य योजना नहीं हैं, वह तो सिर्फ और सिर्फ अपनी ढपली अपना राग अलापने में लगी हुई है। 

वॉक्स:-

जलकर की बसूली में भी फैल साबित हो रही है नगर पालिका प्रशासन

शिवपुरी नगर पालिका के इन दिनों खजाना खाली बताया जा रहा है, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार सिंध जलावर्धन योजना के तहत शहर में कनेक्शन देने के लिए अभियान चला रखा हैं, लेकिन शहर में पानी भी नलों में समय पर नहीं पहुंच पा रहा हैं, इतना ही नहीं कई नलकूृपों के माध्यम से भी पानी पहुंचाया जा रहा हैं फिर भी शहर में दर्जनों नागरिकों ने नगर पालिका की लाईनों से अवैध कनेक्शनों की भर मार हो गई हैं, लेकिन नगर पालिका का अमला मौन धारण करके बैठा हुआ हैं। लेकिन नगर पालिका के मुख्य सीएमओ इस अमले से आखिर क्यों कार्य नहीं कराना चाहते हैं, दर्जनों नल कनेक्शन धारी बिल नहीं भर रहे हैं। वहीं शहर के प्रशासनिक अमले की लचर व्यवस्था के कारण करोड़ों रूपए की राशि मोहनी सागर कॉलोनी, पीएचई विभाग, मेडीकल कॉलेज एवं मडीखेड़ा जैसे विभागों में पर करोड़ों रूपए राशि बसूली पड़ी हुई हैं, लेकिन इन पर बसूली करने में नगर पालिका प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments