जो राम मंदिर का निमंत्रण स्वीकार नहीं करते है, क्या वह राम मंदिर बनने देते नहीं: संसद के पी यादव
खनियांधाना नि.प्र.। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव ने खनियाधाना नगर में साफ-सफाई अभियान को मोदी का दिव्य स्वप्न बताया और 22 तारीख को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे देश में दीप दीपावली मनाने का आव्हान करते हुए कहा कि प्रत्येक मंदिर में साफ सफाई होना चाहिए। जिस प्रकार से जो हमारे घर में कोई त्यौहार पर आता है तो घर की साफ सफाई करते हैं, उसी प्रकार से हमारे देश में अयोध्या में रामलाल अपने 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे साथ पीड़िया के संघर्ष के बाद अपने मंदिर में पढ़ रहे हैं तो हम सभी की जिम्मेवारी बनती है, मंदिरों और सभी जगह का कचरा साफ किया जाए साफ सफाई की जाए इसी क्रम में बड़े जैन मंदिर मार्गीचा मंदिर नंदीश्वर चेतन बाग मंदिर में साफ सफाई की एवं बच्चों से संवाद कार्यक्रम किया जिसमें प्रचार प्रमोद जैन एवं कोटेदार के सानिध्य में बच्चों को दीप दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया एवं सभी मंदिरों में साफ सफाई का संकल्प दिलाया इसी अभियान में आगे बढ़ते हुए चंद्रशेखर आजाद की कर्मस्थली सीता पाठ पर पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए एवं साफ सफाई की एवं उपस्थित से कहा की मंदिर में साफ सफाई करना है सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 22 तारीख को दिए जलाना है और मंदिरों में कार्यक्रम करना है वही पत्रकार अनिल पांडे से चंद्रशेखर आजाद के अज्ञातवास में रहे सीता पाठक जानकारी ली एवं उन्होंने मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया की सीता पाठक को जरूर पटल पर लाने के लिए कहेंगे पत्र लिखेंगे एवं महाराजा खलक सिंह जूदेव की भी जानकारी ली और उन्हें नमन किया।
0 Comments