नपा ने बंद कराईं मीट की दुकानें...
-अब शहर के बाहर बनाई जाएगी नई मार्केट
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका ने शहर के माधव चौक के
मस्जिद की दुकानों में संचालित मीट की दुकानों पर कार्रवाई की। जहां इन पर जुर्माना करने व दुकान सील करने की कार्रवाई शुरू की गई तो दुकानदारों ने खुद ही दो घंटे का समय मांगा। जिस पर नपा अफसरों ने उन्हें समय दिया। इसके बाद उक्त दुकानों को बंद कर दिया गया। नए कानून के बाद शहर में खुले में मीट बिक्री पर बिना पंजीयन दुकान संचालन पर रोक है। इसे लेकर नगर पालिका ने दुकानदारों से पंजीयन कराने के लिए भी कहा था। लेकिन कई दुकानदारों ने पंजीयन न करते हुए बीच शहर में मीट की दुकानों का संचालन जारी रखा। इस पर मस्जिद के लोगों सहित अन्य लोगों ने मीट खुले में बेचे जाने की शिकायत नपा में की। नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा नपा के मदाखलत दस्ते के साथ माधव चौक स्थित मस्जिद के पास पहुंचे और दुकानदारों पर जुर्माना कर उन्हें सील करने की कार्रवाई शुरू की तो दुकानदारों ने उनसे दो घंटे का समय मांगा ताकि, वह दुकानें खाली कर सके। इस पर नपा अमले ने मौके पर उक्त कार्रवाई को रोकते हुए दुकानों को खाली कराने का समय दिया। जिस पर दुकानदारों ने उक्त मीट की दुकानों को दो घंटे के भीतर खाली किया और ताला जड़ दिया। अब नपा अमले का कहना है कि अगर फिर से दुकानें संचालित पाई गई तो जुर्माने के साथ दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वॉक्स:-
सात दुकानें कराई खाली
सात दुकानें कराईं खाली, एक की सील शनिवार को नगर पालिका के मदाखलत दस्ते के द्वारा दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई की गई। इसमें नगर पालिका अमले ने सात मीट दुकानों को खाली कराकर उन्हें बंद कराया। वहीं इसी के पास एक दुकान और मीट की संचालित पाई गई, जिस पर नपा अमले ने जुर्माना किया और दुकान को सील्ड करने की कार्रवाई की। इस तरह से नपा अमले के द्वारा सात दुकानों को बंद कराने के साथ एक दुकान को सील्ड करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निरंतर जारी रहेगी मीट दुकानों पर कार्रवाई नगर पालिका अब शहर सहित गली-मोहल्लों में भी मीट की दुकानों को बंद कराएगी। इसे लेकर नपा के स्वच्छता निरीक्षक ने कहा कि अगर उन्हें आगे शिकायत मिलती है तो वह कार्रवाई करेंगे। फिलहाल उनके द्वारा शहर में अन्य जगह भी कार्रवाई की जाएगी जो कि निरंतर जारी रहेगी। जिसमें वह गली-मोहल्लों में भी घूमेंगे। यहां किसी भी धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी व रिहाइशी इलाकों में उक्त दुकानों का संचालन नहीं होने देंगे।
इनका कहना
शहर के बाहर नया मीट मार्केट बनाने का प्रस्ताव बनाने पर प्रक्रिया चल रही है। जहां सभी की सहमति होगी, वहां उक्त मीट मार्केट बनाया जाएगा। जिससे कि एक ही स्थान पर दुकानदार दुकानों का संचालन कर सके।
योगेश शर्मा
स्वच्छता निरीक्षक, नपा शिवपुरी
0 Comments