सनातनी महिलाओं द्वारा निकाली विशाल शोभा यात्रा
-सांसद की धर्मपत्नी डॉ अनुराधा यादव हुई सम्मिलित
शिवपुरी ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयंसेविका एवं दुर्गा वाहिनी तथा सनातनी महिलाओं द्वारा शिवपुरी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई उक्त शोभायात्रा अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर में प्रतिष्ठा के उपलक्षय में माधव चौक पर स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ की गई, जो कि सदर बाजार,कस्टम गेट,अस्पताल चौराहा,अग्रसेन चौराहा,तात्या टोपे समाधि स्मारक होते हुए राजेश्वरी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।इस अवसर पर महिलाएं झूमती नाचती गाती जा रही थी, एवं जय जय श्री राम की जयकारे लगाए जा रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में श्री राजेश्वरी माता मंदिर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें समस्त महिलाओं को सुहाग का सामान दिया गया।सभी मिलकर सहभोज किया इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर श्रीमती अनुराधा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, विभा रघुवंशी,सुषमा पाण्डेय, सुंगधा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजूला जैन, शुभ्रा शर्मा, शोभा पुरोहित, सिमरन रंधावा, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति बहने उपस्थित रही।
0 Comments