Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक


कोलारस पुलिस ने पकड़ा गोवंश  से भरा ट्रक

कोलारस नि.प्र.। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानवर भर जा रहे एक ट्रक को कोलारस पुलिस रोका जब इसकी जांच पड़ताल की तो उसमें क्रूरता पूर्व बछड़ों को भर ले जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया गया। 

जानकारी के अनुसार पडोरा की तरफ से इंदौर जाने वाले रोड पर एक ट्रक एमपी 09 जी एफ 6&99 पूरणखेड़ी तरफ जा रहा है जिसमें ऊपर तिरपाल बंधी  हुई है और नीचे क्रूरता पूर्वक गाय के बछड़े भरे हुए हैं उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स ने उक्त ट्रक को रोक कर चेक किया तो ट्रक क्रमांक एमपी 09जी एफ6&99के ऊपर से तिरपाल को हटवा कर देखा तो उक्त वाहन में कुरुर्तापूर्वक रस्सी से बंधे एवं  कुछ नीचे  पड़े गाय के बछड़े भरे होना पाए गए उक्त ट्रक में चढ़कर बछड़ों की गिनती की गई तो ट्रक में कुल 15 बछड़े पाए गए चालक वाहन स्वामी महेश पुत्र विक्रम सिंह सोलंकी उम्र &8 साल निवासी गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसुरिया जिला इंदौर का होना बताया शिवकुमार पुत्र नाथूलाल मीणा उम्र 55 साल निवासी गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसूलिया जिला इंदौर का होना बताया उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से 15 गाय के बछड़े इंदौर बूचड़खाने में ले जाते समय मुक्त कराकर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई सहायक उप निरीक्षक भिलाला भूपेंद्र सिंह नरेश दुबे नीतू सिंह पुष्पेंद्र सिंह रावत राहुल परिहार देशराज सिंह नाहर सिंह इमरान खान की विशेष भूमिका रही।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments