Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत ले जा रहे माफिया का पीछा कर रही तहसीलदार की कार को कट मारी, खाई में गिरने बची

 


अवैध रेत ले जा रहे माफिया का पीछा कर रही तहसीलदार की कार को कट मारी, खाई में गिरने बची 

- ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर छोड़कर भागा 

बैराड़ नि.प्र.। बैराड़ के बीलबरा माता गांव में स्थित नदी में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस ने मौके से रेत से भरे एक ट्रेक्टर को पकड़ लिया जिसे थाने लाते समय ट्रेक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर ट्रेक्टर भगा ले गया। जिसका बैराड़ तहसीलदार संतोष धाकड़ ने पीछा किया तो ट्रेक्टर चालक ने उनकी कार को कट मार दी जिससे उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में गिरने से बच गई। जिससे कार में बैठे तहसीलदार और उनके स्टाफ की जान खतरे में पड़ गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में ट्रेक्टर चालक नीलू जाटव के खिलाफ  भादवि की धारा 353,294,506,279,379,414 भादवि 4/21 खान एव खनिज अधिनियम 1957 के प्रकरण पंजीबद्ध  कर विवेचना मे लिया।

्रफरियादी हल्का नम्बर 138 के पटवारी अखिलेश पुत्र श्रीधर रावत ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि बुधवार को बैराड़ तहसीलदार संतोष धाकड़ के साथ वह व अन्य स्टाफ क्षेत्र भ्रमण पर था तभी उन्हें सूचना मिली कि बीलबरा माता गांव की नदी में अवैध उत्खनन हो रहा है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक लाल रंग का ट्रेक्टर नदी से गांव की ओर आ रहा था जिसे उन्होंने रास्ते में रोक लिया और रॉयल्टी मांगी तो ट्रेक्टर चालक नीलू पुत्र बचनू जाटव ने रॉयल्टी न होना बताया। जिस पर उन्होंने कोटबार कल्याण परिहार एवं पप्पू परिहार को ट्रेक्टर पर बिठाकर  बैराड़ थाने जाने को कहा तभी ड्राईवर नीलू जाटव ट्रेक्टर चलाकर बैराड़ की ओर जाने लगा और पीछे-पीछे उनकी कार चलती रही। इस दौरान ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को तेजी से भगाने लगा। जब उसे आवाज देकर ट्रेक्टर रोकने को कहा तो उसने ट्रेक्टर नहीं रोका इस दौरान कोटवार ने भी कई बार ट्रेक्टर रोकने के लिए कहा तो ट्रेक्टर चालक ने यह कहते हुए ट्रेक्टर रोकने से इन्कार कर दिया कि ज्यादा कुछ किया तो ट्रेक्टर को खाई में धकेल दूंगा और वह ट्रेक्टर तेजी भगाने लगा। जब ट्रेक्टर का पीछा करने के लिए तहसीलदार की कार के चालक ने ट्रेक्टर से आगे कार को निकालने का प्रयास किया तो उनकी कार में कट मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरते-गिरते बच गई। बाद में ट्रेक्टर चालक ने हरिचरण रावत के खेत में ट्राली को पलटाने की कोशिश की जिससे ट्रेक्टर में बैठे कोटबार कल्लयाण और पप्पू की जान खतरे में आ गई। वहीं कट लगने से कार में बैठे तहसीलदार सहित पूरा स्टाफ की जान पर भी वन आई। बाद में ट्रेक्टर चालक एक खेत में ट्रेक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गया। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments